
video- https://www.instagram.com/reel/DRMcSI_jx_I/?igsh=NzQwemZicHV0N3hl
बच्ची ने चोर को दी लॉलीपॉप, फिर जो हुआ…
दरअसल X पर @craziestlazy नाम के यूजर ने एक वीडियो साझा की है। देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गई। वीडियो में एक छोटी-सी दुकान में एक बच्ची और पिता नजर आ रहे है। तभी एक शख्स चोरी के इरादे से दुकान में घुसता है। वो काउंटर के पास रखे पैसों की तरफ हाथ बढ़ाता है। ये सब बच्ची देख लेती है।
पिघल गया चोर का दिल
चोर का भी दिल होता है जी…,
वीडियो पर लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं। कई यूजर्स ने बताया कि इसको देखकर उनकी आंखें नम हो गईं। तो वहीं कुछ ने कहा कि चोरी करना गलत बात है। अन्य यूजर ने कहा कि बच्ची की मासाूमियत ने चोर का दिल भी पिघला दिया। तो वहीं अन्य ने कहा कि चोर के पास भी दिल होता है जी…


