देश के शहीदों की स्मृति में मनाये जाना वाला विजय दिवस आज जनपद भर में श्रद्धापूर्वक मनाया

खबर शेयर करें -

– 16 दिसम्बर,1971 को भारत पाकिस्तान युद्ध में शहादत देने वाले देश के शहीदों की स्मृति में मनाये जाना वाला विजय दिवस आज जनपद भर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जनपद मुख्यालय पुलिस लाईन में स्थित शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित हुआ। इस दौरान 1971 में शहीद होने वाले जनपद के शहीद सूवेदार स्व0 रामदत्त, सिपाही उमेश सिंह, टीका राम, दिवानी नाथ, हीरा चन्द, आन सिंह, जोगा सिंह, हर सिंह, त्रिलोक सिंह के चित्र पर मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार ठुकराल के साथ जिलाधिकारी श्री युगल किशोर पन्त, अध्यक्ष वन विकास निगम सुरेश परिहार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, अपर जिलाधिकारी डॉ0 ललित नारायण मिश्र, जय भारत सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कै0 रंजीत सेठ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी एवं पूर्व सैनिको द्वारा पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें -  पूर्व सीएम हरीश रावत का बड़ा ऐलान, देखिए क्या लिया बड़ा फैसला

इस अवसर पर 1971 के युद्ध में घायल हुए जनपद के सिपाही दीवानी चन्द एवं गोकुला नन्द पाठक को सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने देश के शहीदों को नमन करते हुये कहा कि आज विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ है जिसे हम पूरे देश में श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है। आज उन वीर शहीदों को नमन करते है जिन्होने 1971 के युद्ध में अपना सर्वस्त बलिदान कर दिया। उन्होने कहा कि हम सब देश के अन्दर सुरक्षित है तो सिर्फ उन सबके कारण जो देश की सीमाओं पर प्रहरी के रूप में दिन रात देश की रक्षा कर रहें हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि हम सबको उनका सम्मान करना चाहिए और उनके परिजन किसी कार्य या समस्या को ले कर किसी भी कार्यालय में आते है तो उनका त्वरित समाधान करना चाहिए।
क्षेत्रीय विधायक श्री राजकुमार ठुकराल ने कहा कि आज असंख्य शहीदों की कुर्बानी का दिन है जिसका परिणाम है कि आज हमको ये पुनीत दिन देखने का अवसर प्राप्त हो रहा है। उन्होने कहा कि 1971 में जो युद्ध हुआ था उस युद्ध मे हिन्दुस्तान की विजय हुई थी लेकिन उसमें हमारे अनेक सैनिक शहीद तथा घायल हो गये थे उनकी स्मृति के रूप में आज के दिन को हम विजय दिवस के रूप में मनाते है और जो वीर इस युद्ध में शहीद अथवा घायल हुए उनके प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करते है। उन्होने कहा कि आज अमर जवान सतम्भ पर हम सब पुष्पचक्र अर्पित कर अपनी श्रद्धाजंलि दे रहे है एवं जो वीरता के परिचायक है उनको प्रशस्ति-पत्र व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। उन्होने कहा कि सैनिक व उनके परिजन हमे जिस मोड़ पर भी मिले हम सबको उनका सम्मान करना चाहिए। उन्होने कहा कि जिन रणबाकुरो ने अपनी शहादत दी हमें उनके पद चिन्हों पर चलते हुये उनकी कुबार्नी को हमेशा याद रखना चाहिये।

यह भी पढ़ें -  प्रदेशभर में चल रहा स्वच्छता अभियान, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया श्रमदान

इस अवसर परएसपी ममता बोहरा, मिथिलेश कुमार, सीएमओ डॉ0 सुनिता चुफाल रतूड़ी, उपजिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, तहसीलदा नितेश डागर, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, मुख्य उद्यान अधिकारी एचसी तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, सैनिक कल्याण विभाग के मेजर बीएस रावत, दर्शन कुमार पंत, विजय शंकर, महेश चन्द्र भट्ट, किशन सिंह रावत सहित पुलिस व सीपीयू विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999