चम्पावत की जिला योजना 2021-22 के विकास कार्यो हेतु प्राप्त प्रस्तावों के सम्बन्ध में एक वर्चुवल बैठक

खबर शेयर करें -

चम्पावत:-
मा.प्रभारी मंत्री श्रीमती रेखा आर्या द्वारा आज अपराह्न जनपद चम्पावत की जिला योजना 2021-22 के विकास कार्यो हेतु प्राप्त प्रस्तावों के सम्बन्ध में एक वर्चुवल बैठक की। जिसमें जनपद के माननीय विधायक श्री कैलाश चन्द्र गहतोड़ी, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, पशुपालन, मत्स्य विकास तथा दुग्ध विकास विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा बैठक में प्रतिभाग करते हुए अपने अपने विभागों की योजनाएॅ/प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये तथा मा0 विधायक तथा संबंधित अधिकारियों द्वारा अपने अपने सुझावों का भी आदान प्रदान किया गया।


मा0 प्रभारी मंत्री जी के समक्ष जिला योजना वित्तीय वर्ष 2021-22 की वार्षिक जिला योजना हेतु सामान्य में रुपये 3334.00 लाख, एसीपी में 713.00 लाख तथा टीएसपी में 31.00 लाख कुल रुपये 4078.00 लाख की धनराशि पर अनुमोदन प्रदान किये जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। मा0प्रभारी मंत्री जी ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग को 82.71 लाख रुपये, पशुपालन 90.00 लाख, दुग्ध विकास हेतु 99.67 लाख, मत्स्य पालन 37.50 लाख, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य 297.30 लाख, पर्यटन विकास हेतु 133.69 लाख, उद्यान विभाग को 118.00 लाख, नलकूप खंड हेतु 195.00 लाख, माध्यमिक शिक्षा के लिए 174.00 लाख, प्राथमिक शिक्षा हेतु 173.80 लाख, पेयजल निगम को 186.93 लाख, राजकीय सिंचाई विभाग को 164.00 लाख, जल संस्थान हेतु 392.00 लाख, लोक निर्माण विभाग को 854.42, पूल्ड हाउस को 75.00 लाख, पंचायतीराज हेतु 270.00 लाख एवं अन्य विभागों सहित कुल 4078.00 लाख रुपये की धनराशि हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया है। उल्लेखनीय है कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास द्वारा संचालित ऑगनबाड़ी केन्द्रों के सुदृढीकरण का प्रयास करते हुए जिला योजना वित्तीय वर्ष 2021-22 में पहली बार धनराशि आवंटित की गयी है, जिसे ऑगनबाडी केन्द्रों का विकास और उत्थान सुनिश्चित हो सकेगा।
जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने जनपद चम्पावत के अवलोकनार्थ माँ पूर्णागिरि क्षेत्र में विभागों द्वारा कराए गए कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया गया। जिला योजना वर्ष 2021-22 के अंतर्गत पूर्णागिरि पेयजल योजना हेतु जल संस्थान द्वारा रू0 10 लाख, कोलाडीगूठ पेयजल योजना हेतु 3.75 लाख, ठुलीगाड़ पेयजल योजना हेतु 3.50 लाख, तीर्थ यात्रियों एवं श्रद्धालुओें हेतु कोलाडी पुर्णागिरी में एक लाख लीटर का पेयजल टैंक के निर्माणार्थ 7 लाख, टुन्नास में पेयजल टैंक के निर्माणार्थ 3.50 लाख की धनराशि के प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये हैं। उन्होंने बताया कि निर्माण शाखा उत्तराखंड पेयजल निगम द्वारा बीएडीपी अंतर्गत रुपये 18 लाख लागत का टाक पेयजल योजना का नव निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया है, 14 लाख रुपये अंतर्गत चरणामाई मन्दिर एवं चुका पेयजल योजना का नवनिर्माण कार्य भी पूर्ण हो गया है। 397.08 लाख अंतर्गत माँ पूर्णागिरि मन्दिर हेतु गुरुत्व पेयजल योजना का प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति हेतु उत्तराखंड शासन को प्रेषित की गयी है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2017-18 से 2021-22 तक पर्यटन विभाग को 94.14 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की गई है।
मा.मंत्री ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि अनुमोदित धनराशि को गुणवत्तापूर्वक विकासात्मक कार्यो में ही व्यय किया जाना सुनिश्चित किया जाय, जिससे कि समस्त विभागों की योजनाओं का लाभ पंक्ति के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक निश्चित रूप से पहॅुच सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रौतेला, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.आरपी खंडूरी, सचिव जिला योजना समिति एनबी बचखेती, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीएस बृजवाल, जनपद मत्स्य प्रभारी संजीव कुमार आदि मौजूद थे

Advertisement
यह भी पढ़ें -  पालिका क्षेत्र टनकपुर तथा नगरपालिका क्षेत्र बनबसा में कर्फ्यू