भगवती माइक्रोमैक्स के श्रमिकों के पक्ष में कोर्ट के आदेश के बाद श्रमिकों में उत्साह और खुसियों की लहर

खबर शेयर करें -

माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा मंगलवार को दिये अपने आदेश में कंपनी द्वारा लगाई रिट याचिको को खारिच कर दिया और साथ ही ट्रब्युलन के आदेश को सही ठहराया और सभी श्रमिकों को हित लाभ प्रदान किये।
माननीय उच्च न्यायलय के श्रमिक पक्ष में आदेश के उपरांत कंपनी गेट, धरना‌ स्थल, युनियन कार्यालय में आज को भगवती प्रोडक्टस लि माइक्रोमैक्स के श्रमिकों ने कंपनी गेट पर सभा की ।

यह भी पढ़ें -  अवैध सम्बन्धों के चलते हुई ऊर्जा निगम के लाइनमैन की हत्या


श्रमिक पक्ष में आदेश को जल्द लागु होते ही श्रमिकों की कार्याबहाली और बकाया वेतन भुगतान का रास्ता साफ हो गया ।

मीटिंग के बाद भगवती माईक्रोमैक्स के सभी साथी इंटरार्क के विगत 9 माह से जारी संघर्षरत साथीयों के धरना स्थल पर अपनी समर्थन हेतु सामिल होंगे, बाद में गांधी पार्क में आज दुसरे दिन भुख हलताल पर बैठे करोलिया के श्रमिक साथियों का भी अपना समर्थन दिया।
आज सामिल साथीयों में भुवनेश्वरी, गणेश सिंह , नंदन सिंह, संत कुमार, लोकेश पाठक, ठाकुर सिंह, दीपक मनराल, भुवन आदि सामिल रहें।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999