भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी मोहन बिष्ट के समर्थकों में खुशी की लहर।

खबर शेयर करें -

लालकुआं भाजपा के उम्मीदवार की घोषणा होते ही हल्दुचौड़ में डॉ मोहन सिंह बिष्ट के आवास पर बधाई देने वालों का ताता लगा रहा। समर्थकों द्वारा हाईकमान के निर्णय पर खुशी जताते हुए कहा की डॉ मोहन सिंह बिष्ट रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज कराएंगे । उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार को बाहरी उम्मीदवार बताते हुए कहा पार्टी के उम्मीदवार को कहीं से कहीं तक कोई खतरा नहीं है जीत भाजपा की पक्की है।

वहीं दूसरी ओर भाजपा के नेता इस फैसले से असंतुष्ट है। उन्होंने आरोप लगाया जो कल तक बाहर ही था आज वह पार्टी में शामिल कर उस को टिकट दिया गया। जबकि मोहन सिंह बिष्ट को 6 साल से पार्टी ले निष्कासित किया था। आज ढाई साल के अंदर ही पार्टी में लेकर उसको टिकट दे दिया गया । भाजपा कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए कहां पार्टी को इसका नुकसान झेलना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें -  मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत की अध्यक्षता आयोजित स्वरोजगार कैंप के तहत मुख्यमंत्री स्वरोजार योजना के तहत साक्षात्कार लिया

बगावती तेवर से भाजपा प्रत्याशी मोहन बिष्ट की राह आसान नहीं

भाजपा के पूर्व विधायक नवीन चंद दुम्का ने कहां की ईमानदार छवि होने के बावजूद मेरा टिकट काटा गया जबकि मैं पार्टी का वफादार सिपाही होने के नाते टिकट मुझे मिलना था । पार्टी हाईकमान ने मेरा टिकट काटकर अच्छा नहीं किया ।साफ और स्वच्छ छवि वह इमानदारी से मैंने अपने कार्यकाल में कोई भी अनैतिक काम नहीं किया। मुझे इनाम देने के बजाय मेरा टिकट काटा गया ।उन्होंने यह भी कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी का झंडा उठाने वाला कोई नहीं होता था ।मैं तब से इस पार्टी के लिए काम करता आया हूं।

यह भी पढ़ें -  फेसबुक पर 12 साल की प्रेम यात्रा...अब बरेली के अभिषेक से शादी करने पहुंचीं अमेरिका की मीसा

भाजपा के पूर्व दर्जा मंत्री हेमंत द्विवेदी टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी के फैसले से नाराज हैं। कल देर शाम से ही उनके आवास पर समर्थकों का ताता लगा हुआ है। श्री द्विवेदी का कहना है पार्टी के अहम पदों पर रहते हुए सेवा की है । आज मेरे समर्थकों का मुझ पर बहुत दबाव है जिस कारण में कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा हूं।

यह भी पढ़ें -  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान मे जिला मुख्यालय नैनीताल,रामनगर, हल्द्वानी एवं समस्त तहसील के न्यायालयों मे 11 दिसम्बर (शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया
Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999