आम आदमी पार्टी ने वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र कुमार को र्सौंपी लालकुआ की कमान

खबर शेयर करें -

लालकुआ अम्बेडकर नगर वार्ड एक स्थित प्रधानमंत्री आवासीय कालोनी पर आयोजित आम आदमी पार्टी की बैठक जिलाध्यक्ष राजीव लोचन की अध्यक्षता में हुई जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र कुमार को लालकुआ नगर अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं एक दर्जन से अधिक लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया गया सभी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजीव लोचन ने कहा कि आम आदमी पार्टी लगातार नैनीताल जिले में जनता की आवाज को उठाने का काम कर रही है लोगों की समस्याओं के लिए उच्च स्तर तक लड़ाई लड़ रही है किसान,बैरोजगगार,महिलाओं व मजदूरों के हित में समय समय पर आंदोलन किए जा रहे हैं आप ही एक ऐसी पार्टी है जो कि धर्म जाति से कोई वास्ता नहीं रखती उन्होंने कहा कि पार्टी का सदस्यता अभियान चल रहा है इसे सफल बनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि लालकुआ नगर में संगठन मजबूत हो इसके लिए वरिष्ठ समाजसेवी महेन्द्र कुमार को पार्टी के नगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है इनसे जनवरी तक नगर की कार्यकारिणी गठित करने की अपेक्षा की गई है जबकि इस दौरान एक दर्जन से अधिक लोगों आम आदमी पार्टी कि सदस्यता दिलाई दी गई है।

यह भी पढ़ें -  भाजपा विधायकों का प्रशिक्षण 8 अप्रैल से, मोदी-शाह समेत कई दिग्गज नेता पढ़ाएंगे राजनीतिक का पाठ


इस दौरान अपनी नगर अध्यक्ष नियुक्ति पर वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र कुमार ने कहा यह मेरे लिए फख्र की बात है पार्टी ने मुझे इस काबिल समझा मैं जिला अध्यक्ष और पार्टी नेतृत्व की अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करूंगा। मेरी कोशिश रहेगी कि आम आदमी पार्टी को लालकुआ नगर के सभी वार्डो के सभी घर-घर तक पहुंचाया जाए उन्होंने कहा हम लोग आने वाले दिनों में संगठन को वार्ड स्तर तक खड़ा करने की योजना पर तेजी के साथ काम कर रहे हैं मैं पार्टी के साथ समाज में स्वच्छ छवि रखने वाले युवा और पेशेवर लोगों को जोड़ने की कोशिश करूंगा।उन्होंने ने कहा, “देश की राजनीति के हालिया दौर में आम आदमी पार्टी एक स्वच्छ और सशक्त विकल्प है दिल्ली में हमारे मुख्यमंत्री और पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने यह मिसाल कायम की है इस दौरान उन्होंने सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें -  पत्नी के प्रेमी ने की सोनू की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा


आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र कि विभिन्न समस्या को लेकर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार मोहित बोरा को ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में कहा गया है कि कई बार शिकायतों के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं किया जा रहा है। इस बार भी शिकायत का निराकरण नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी उग्र आंदोलन करेगी जिसकी पूरी शासन प्रशासन की होगी।

बताते चलें कि आम आदमी पार्टी लालकुआं ने विधानसभा क्षेत्र कि विभिन्न समस्याओं को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव पूर्व विधायक प्रत्याशी चन्द्रशेखर पाडे के नेतृत्व मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन नायक तहसीलदार मोहित बोरा को सौपा।

यहां दिये गये ज्ञापन में कहा कि विधानसभा क्षेत्र कि विभिन्न समस्याएं आज भी जस कि तस बनी हुई है उन्होंने कहा कि बिन्दूखत्ता कि जनता लम्बे समय से राजस्व गांव कि मांग करती आ रही हैं वही दुसरी और गोलानदी हर साल किसानों कि उपजाऊ जमीन निगल रही है वहीं उन्होंने कहा कि गौला नदी में खनन से जुड़े हजारों वाहन स्वामी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आन्दोलित है वही लालकुआ की जनता मालिकाना हक की मांग करती आ रही हैं इसके साथ ही सेचुरी पेपर मिल के ठेका श्रमिक पिछले तीन महीने से धरने पर बैठे हैं लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नही है ।

यह भी पढ़ें -  बिंदाल-रिस्पना पर एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारियां तेज, आईआईटी ने दी रिपोर्ट


उन्होंने कहा कि काठगोदाम रूद्रपुर राष्ट्रीय राजमार्ग आये दिन दुघर्टनाओं का कारण बनता जा रहा है वही हाईवे का निर्माण ना होने से आये दिन लोग मौत के मुहं में समा रहे हैं उन्होंने कहा कि कई बार शिकायतों के बाद भी समस्या का निराकरण नही किया जा रहा है इस बार भी शिकायत का निराकरण नही किया गया तो आम आदमी पार्टी उग्र आंदोलन को बाध्य होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।इधर ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता चन्द्रशेखर पाडे,जिला अध्यक्ष राजीव लोचन,देवेंद्र कुमार टम्टा, महेंद्र कुमार,ओमपाल कश्यप, जगदीश रौतेला,मान सिंह धामी,लालसिंह,नुरहसन,सुरेश कुमार, रामखिलाना, सहित कई लोग मौजूद रहे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999