3 दिवसीय कुमाऊं दौरे पर AAP सांसद भगवंत मान, किसानों के हक में निकालेंगे संकल्प यात्रा

खबर शेयर करें -

भाजपा और कांग्रेस की तरह आम आदमी पार्टी ने भी उत्तराखंड में जीत के लिए दौरे का दौर शुरु कर दिया है। आपको बता दें कि वरिष्ठ नेता और पंजाब के संगरुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद भगवंत मान तीन दिवसीय कुमाऊं दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं। भगवंत मान 15 से 17 नवंबर तक कुमाऊं दौरे पर रहेंगे। वह यहां किसानों के हक के लिए ऊधमसिंह नगर जिले में किसान संकल्प यात्रा निकालेंगे।
गुरुवार को आप के प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट की ओर से जारी प्रेस बयान में यह जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें -  इंडो नेपाल ड्राईपोर्ट निर्माण कार्य होगा शुरू

उनका कहना है कि भगवंत मान की अगुआई में कुमाऊं में तराई के सात विधानसभा क्षेत्रों में किसान संकल्प यात्रा निकाली जाएगी। इसके माध्यम से वह किसानों की आवाज सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। इसके लिए आप ने तैयारी पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि किसान संकल्प यात्रा उत्तराखंड में राजनीतिक माहौल बदलने का काम करेगी। आप के कुछ और वरिष्ठ नेता भी इसी माह उत्तराखंड का दौरा करेंगे।
आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने इगास पर सरकार की ओर से अवकाश घोषित किए जाने को आप की जीत बताया। गुरुवार को प्रेस बयान जारी कर उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल (सेनि.) अजय कोठियाल की मांग के आगे प्रदेश सरकार झुकी हैं। आप के बुलंद आवाज उठाने के बाद सरकार ने इगास पर अवकाश घोषित किया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999