10 रोडवेज की बसों में सवार लगभग 220 यात्रियों को व्यापार मंडल एवं जिला प्रसाशन द्वारा कल रात्रि रहने की एवं भोजन की व्यवस्था कराई

खबर शेयर करें -

चम्पावत ।
पिछले 24 घंटो से हो रही भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 09 लगातार बंद एवम खुल रहा है। इस दौरान फसे लगभग 10 रोडवेज की बसों में सवार लगभग 220 यात्रियों को व्यापार मंडल एवं जिला प्रसाशन द्वारा कल रात्रि रहने की एवं भोजन की व्यवस्था की गई। कल दोपहर बनलेख चौकी के समीप भूस्खलन होने के कारण 1 केंटर और 1 कार खाई में गिर गयी थी जिसमे सवार 5 यात्री जो घायल हुए थे उन्हें प्रशासन द्वारा जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया एवं प्रत्येक व्यक्ति को 4300 रुपये की अनुग्रह सहायता दे दी गयी है। यह जानकारी नायब तहसीलदार ज्योति धपवाल ने दी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडे ने बताया कि कल मंगलवार प्रातः राष्ट्रीय राजमार्ग 08 स्थानों पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें -  मानसून एक चुनौती, इसलिए इसे आपदा मानकर ही तैयारी करे:-डीएम

07 स्थानों पर मार्ग खोल दिया गया। 01 स्थान किलोमीटर 102 विश्राम घाट में भारी मात्रा में मलवा आने के कारण बहुत प्रयास करने के बाद भी रात्रि 01 बजे तक मार्ग पूर्ण रूप से नही खुल पाया। आज 21 जुलाई को प्रातः टनकपुर से आने वाले यात्रियों को जिला प्रशासन की ओर से चाय, पानी , आदि की सुविधा दी गयी तथा पिथौरागढ़ एवं चम्पावत से दिल्ली , देहरादून जाने वाले यात्रि जो जिला मुख्यालय में फसे हुए थे उन्हें रोडवेज बस से बाया देवीधुरा भेजा गया। जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि साय 06 नजे से प्रातः राष्ट्रीय राज मार्ग 09 में वाहनों का संचालन बाधित रहेगा। उन्होंने सभी अधिकारी, पटवारियों, ग्राम विकास अधिकारियों एवं संबंधितो को 24 घंटे अपने मोबाइल ऑन रखने एवं बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए तथा अपने अपने क्षेत्रों में एहने एवं तत्काल आपदा की सूचना आपदा कंट्रोल रूम को देने के निर्देश दिए। उन्होंने रोडवेज को जब तक मोटर मार्ग बाधित होगा तो तब तक बसों का संचालन बाया घाट, देवीधुरा से संचालन करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय राजमार्ग खोलने की कार्यवाही गतिमान है और मौके पर संबंधित अधिकारी मौजूद है। जिलाधिकारी द्वारा आपदा कंट्रोल रूम में रह कर जिले की समस्त गतिविधियों की निगरानी की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  भगवान श्री राम ने शबरी के हाथों से खाए जूठे बेर

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999