हल्द्वानी जय गुरु ज्वेलर्स के फोन पर 50 लाख की फिरौती मांगने वाले अभियुक्त गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी:- वादिनी रीता खंडेलवाल उपरोक्त द्वारा दी गयी तहरीर बाबत दल्लू नाम का व्यक्ति द्वारा वादिनी की दुकान जय गुरु ज्वैलर्स के मो नं पर फोन पर 50 लाख की फिरौती माँगने तथा न देने पर वादिनी व उसके बच्चो को जान से मारने की धमकी के संबंध मे मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत हुआ । घटना की संवेदन शीलता के दृष्टिगत तत्काल श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद नैनीताल व पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में तत्काल पुलिस व एस ओ जी की संयुक्त टीमो का गठन किया गया और धमकी दिये जाने वाले मोबाईल के संबंध मे सर्विलांस के माध्यम से जानकारी की गयी तो उक्त नम्बर घटना के समय केन्द्रीय कारागार सितारंगज मे क्रियाशील था एवं मोबाईल की आई डी पर ज्ञात हुआ कि यह नम्बर एवं विवेचना के क्रम में केन्द्रीय कारागार मे पूछताछ व जानकारी की गयी तो उक्त नम्बर दुर्गाप्रसाद निवासी रुद्रपुर जो हाईटैक एटीएम के पास मौजे की दुकान लगाता है के नाम पर दर्ज है परन्तु पूछताछ में दुर्गाप्रसाद द्वारा घटना मे प्रयुक्त नम्बर का कभी भी प्रयोग करना नहीं बताया गया , जाँच मे ज्ञात हुआ दुर्गाप्रसाद की बगल में महेन्द्र गंगवार व नरेन्द्र गंगवार छतरी लगाकर सिम का काम करते थे महेन्द्र और नरेन्द्र दोनों फुफेरे भाई है तथा इनकी दोस्ती दीपक राठौर पुत्र श्याम चरण राठौर निवासी उपरोक्त जो हुण्डई रुद्रपुर मे काम करता है से थी तथा दीपक का भाई राहुल राठौर हत्या के मुकदमे मे आजीवन कारावास की सजा से दण्डित हुआ है और वर्तमान मे केन्द्रीय कारागार सितारगंज मे निरुद्ध है । इसी बीच राहुल राठौर ने अपना वर्चस्व बढ़ाने के लिये प्रभावशाली व पैसे वाले लोगो से रंगदारी वसूलने की योजना बनाई और इसके लिये उसने अपने महिला मित्र अंकिता पत्नी धीरेन्द्र कुमार और अंजलि उर्फ अंजू पत्नी अजय रस्तोगी जो उसे जेल मे मिलने आते जाते रहते थे को एक फर्जी सिम की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी और इसके लिये अपने भाई दीपक राठौर की मदद लेने के लिये भी कहा इसके उपरांत अंकिता और अंजलि ने दीपक राठौर से सम्पर्क किया और राहुल राठौर की योजना के बारे में बताया तो दीपक ने अपने मित्र महेन्द्र और नरेन्द्र जो सिम कार्ड का काम करते थे से सम्पर्क किया तो इन लोगो ने इसके लिये हामी भर ली और इस बीच उनके बगल पर मौजे बेचने वाले का काम करने वाले दुर्गाप्रसाद जिसने अपने वोडाफोन के नम्बर बंद होने के बारे मे महेन्द्र को बताया तो महेन्द्र ने उससे कहा कि तुम अपना नम्बर को एयरटेल मे पोर्ट करा लो और तुम्हारा नम्बर फिर से शुरु हो जायेगा जिसके लिये दुर्गा प्रसाद ने हामी भर ली और इन लोगो द्वारा दुर्गाप्रसाद से आधार कार्ड की तीन चार फोटो कापी पर हस्ताक्षर कराकर रख लिये और दुर्गाप्रसाद के आधार कार्ड की फोटो अपने मोबाईल से खींची और उसके अंगूठे पर बायोमैट्रिकी साईन दो तीन बार ले लिये । उसके बाद इन लोगो ने दुर्गाप्रसाद के आधार कार्ड से एक एयरटेल का सिम एक्टिवेट कराया जिसे दीपक राठौर के माध्यम से अंकिता यादव ने राहुल राठौर को सितारगंज जेल मे जाकर दिया जहाँ पर राहुल राठौर ने दिनांक 01/02/2021 को मुकदमा वादिनी से फोन पर दल्लू बनकर रंगदारी की माँग की इसके बाद उसने सिम व मोबाईल को जेल परिसर मे ही नष्ट कर दिया । उपरोकेत घटनाक्रम व साक्ष्यो के आधार पर अभि0 दीपक राठौर, अभि0 महेन्द्र सिंह गंगवार , अभि0 नरेन्द्र सिंह गंगवार को दि0 04/02/2020 को एवं अभियुक्ता अंकिता व अभि0 अंजली को दि0 05/02/2021 को गिरफ्तार किया गया है । व सितारगंज जेल में निरूद्ध अभि0 राहुल राठौर की रिमाण्ड की कार्यवाही की जा रही है ।पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ,निरीक्षक मनोज रतूड़ी प्रभारी (एस ओ जी),
वउनि प्रथम मंगल सिंह , कानि0 जितेन्द्र कुमार (एस ओ जी) सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभुलपुरा,नाली के विवाद में हिंदू परिवार के ऊपर पड़ोसी समुदाय विशेष के परिवार के लोगों ने किया हमला

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999