पोकलैंड मशीन से युवक की हत्या करने वाला आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार

Ad
खबर शेयर करें -


पौड़ी। मल्ली सतपुली क्षेत्र में पोकलैंड मशीन के बकेट से युवक की हत्या करने वाले आरोपी को पौड़ी पुलिस ने हरियाणा के यमुनानगर से गिरफ्तार कर लिया है। युवक की हत्या सड़क मार्ग खोलने को लेकर हुए विवाद के बाद की गई थी।

घटना 7 जून 2025 की रात की है जब सुमन देवरानी अपने साथी के साथ गुमखाल से सतपुली की ओर आ रहे थे। मल्ली सतपुली के पास सड़क कटिंग का कार्य चल रहा था, इसी दौरान रोड खुलवाने को लेकर पोकलैंड ऑपरेटर से उनकी बहस हो गई। बहस बढ़ने पर ऑपरेटर ने पोकलैंड के बकेट से सुमन देवरानी पर हमला कर दिया जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें -  नाबालिक के वाहन चलाने पर अभिभावकों का चालान

थाना सतपुली में इस संबंध में मु0अ0स0-06/2025, धारा 103 (1) बी.एन.एस के तहत मामला दर्ज किया गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने मामले के शीघ्र खुलासे और आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।

इस निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह और पुलिस उपाधीक्षक सदर त्रिवेन्द्र सिंह राणा के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष सतपुली जगमोहन सिंह रमोला के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। टीमों ने फॉरेंसिक निरीक्षण के साथ-साथ वैज्ञानिक व तकनीकी साक्ष्यों को संकलित किया। सर्विलांस और मेनुअल पुलिसिंग के आधार पर अभियुक्त की लोकेशन ट्रेस कर पौड़ी पुलिस ने 9 जून की रात को उसे यमुनानगर, हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में आफत बनकर बरसी बारिश, डीएम ने घनसाली पहुंचकर ली राहत और बचाव कार्यों की जानकारी

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त प्रवीण सिंह बर्थवाल पुत्र जसपाल सिंह, निवासी ग्राम चुनार, मारवाड़ी, जोशीमठ, जनपद चमोली का रहने वाला है। उसे न्यायालय में पेश कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, उप उपनिरीक्षक सुशील चौधरी, आरक्षी हरीश, अमरजीत और सुरेश शाह शामिल रहे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999