बिटकॉइन खरीदने के नाम पर 2.24 लाख की ठगी, आरोपी को किया कोलकाता से गिरफ्तार

खबर शेयर करें -


पौड़ी से बिटकॉइन खरीदने के नाम पर दो लाख से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद आरोपी को पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है.


बिटकॉइन खरीदने के नाम पर 2.24 लाख की ठगी करने वाले शातिर साइबर ठग को पौड़ी पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की ओर से मिली जानकारी की अनुसार पांच अप्रैल को पीड़ित वैभव मल्होत्रा निवासी पटेल मार्ग कोटद्वार ने तहरीर में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने टेलीग्राम और इस्ट्रांग्राम पर बिटकॉइन में पैसा डबल करने का लालच देकर यूपीआई के माध्यम से 2.24 लाख की ऑनलाइन धोखाधड़ी की.

यह भी पढ़ें -  विधायक मुन्ना सिंह चौहान के बयान पर नहीं थम रहा बवाल, व्यापार मंडल ने दुकानें बंद कर दर्ज कराया विरोध

आरोपी को किया कोलकाता से गिरफ्तार
मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की. जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी वर्तमान में पश्चिम बंगाल के कोलकाता में है. लेकिन आरोपी अपनी गिरफ़्तारी से बचने के लिए बार बार अपने ठिकाने, मोबाइल और आईएमईआई नम्बर बदल रहा था. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस रिजवान अली (46) निवासी कोलकाता को पकड़ने में कामयाब हुई.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999