
अधिवक्ता दिवस के अवसर पर रामनगर टैक्स बार द्वारा एक निजी रिसॉर्ट में गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ताओं व युवा साथियों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई।
इस अवसर पर रामनगर नगर पालिका के वरिष्ठ सदस्य अधिवक्ता व लगातार 5 बार के वार्ड मेंबर खष्ठीनन्दन जोशी को उनके उत्कृष्ट योगदान एवं समाजसेवी कार्यों के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। टैक्स बार के पदाधिकारियों ने उन्हें शॉल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान प्रदान किया।
कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने न्याय व्यवस्था में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला तथा संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
बैठक मे एडवोकेट पूरन पाण्डेय, प्रबल बंसल, फिरोज़ अंसारी, गौरव गोला, मनु अग्रवाल, विशाल रस्तोगी, गुलरेज़ रज़ा, मनोज बिष्ट, जिशान मलिक, शोभित अग्रवाल, भोपाल रावत, राकेश रही, बलविंदर कोहली सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।


