आखिर क्यों रामनगर की संयुक्त अस्पताल की महिला चिकित्सक के खिलाफ हुआ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

Ad
खबर शेयर करें -

रामनगर: रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय की एक महिला चिकित्सक के खिलाफ जांच के उपरांत कोतवाली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. ‌रामनगर के मोहल्ला खताड़ी निवासी रिजवान के डेढ़ वर्ष के पुत्र अब्दुल कादिर का स्वास्थ्य पिछले वर्ष 2023 में 16 सितंबर को खराब हो गया था.

ये था पूरा मामला
स्वास्थ्य खराब होने पर रिजवान अपने पुत्र को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल ले गये थे. उनका आरोप है कि उसके पुत्र की हालत ज्यादा खराब थी लेकिन चिकित्सालय में मौजूद चिकित्सकों द्वारा उससे बच्चे का आधार कार्ड और अन्य प्रपत्र लाने के बाद ही इलाज करने की बात कही गई. उसका आरोप है कि उसने चिकित्सकों से कहा कि आप मेरे पुत्र का इलाज शुरू कर दें, मैं जो कागज आप कहेंगे ला रहा हूं.

यह भी पढ़ें -  युवती को मिली जान से मारने की धमकी,आरोपी के परिजनों ने रखी दहेज की मांग

डॉक्टर की लेट लतीफी से बच्चे की मौत हो गई थी
इसी बीच कुछ देर बाद उसके पुत्र की मौत हो गई. रिजवान का आरोप है कि इस दौरान उनके साथ अभद्रता भी की गई. उपचार में लापरवाही की गई. जिसको लेकर उन्होंने चिकित्सालय की महिला चिकित्सक डॉ पूजा बिष्ट पर अपने पुत्र के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी थी.

यह भी पढ़ें -  Kedarnath by-poll : केदारनाथ उपचुनाव में 90,540 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

महिला डॉक्टर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि इस मामले में उनके द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल को पत्र भेजा गया था. मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा चिकित्सकों की एक जांच कमेटी बनाई गई थी. कमेटी के द्वारा इस प्रकरण की पूरी जांच के बाद रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी गई. कोतवाल ने बताया कि जांच रिपोर्ट में चिकित्सक की लापरवाही सामने आई है. इसके बाद कोतवाली में महिला चिकित्सक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि मामले की अभी जांच की जा रही है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999