ब्रेकअप होने के बाद प्रेमी और प्रेमिका में तनातनी, प्रेमी के घर पर हंगामा, क्रॉस मुकदमा

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। पूर्व प्रेमी और प्रेमिका ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में शहर निवासी एक युवती ने कहा है कि रीतिक नामक युवक उसका पूर्व प्रेमी है। आरोप है कि वह फोन पर उसे गालियां दे रहा था। इसकी शिकायत करने वह उसके घर पहुंची तो ‌रीतिक ने अपने भाईयों के साथ उसके साथ मारपीट की और मोबाइल तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में अजय भट्ट ने किया आपदा प्रभावित इलाकों का निरीक्षण,आपबीती सुनी


वहीं मामले में रीतिक की ओर से भी पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। आरोप है कि उसने युवती से लंबे समय से बातचीत बंद कर दी। इसके बाद वह उसे व उसके परिवारजनों को आए दिन धमकाती रहती है और दुराचार के झूठे केस में जेल भिजवाने की धमकी देती है। आरोप है कि उसके घर पहुंचकर युवती ने उसकी मां के साथ मारपीट की। पुलिस ने दोनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999