सात युवतियों का गिरोह, नासिक. हरिद्वार.प्रयागराज.के बाद अब चारधाम यात्रा मे करने आई थी टप्पे बाजी ।।

Ad
खबर शेयर करें -
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा प्रारंभ होने के साथ ही बाहरी राज्यों से अपराधी तत्व भी आने प्रारंभ हो गए हैं पौड़ी पुलिस ने दिल्ली के टप्पेबाजी गिरोह की सात महिला सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उनका चालान कर दिया है ।

video link- https://youtu.be/RefYbRJ8xuw?si=cEIM8hkVgho_y1Gx

गिरोह के सदस्य अपने टारगेट को बातों में उलझाकर कीमती सामान पर करते है हाथ साफ।

शनिवार को थाना लक्ष्मणझूला पर वादिनी अंशुमाला बंसल निवासी कोलकाता द्वारा सूचना दी कि मुझे गीता आश्रम के आस-पास 6-7 महिलाए मिली और मुझे अपनी बातों में उलझाने लगी। इस दौरान मुझसे बात करते-करते मौका पाकर महिलाओं द्वारा मेरा बैग जिसमें 2500 रूपये नगद,एटीएम कार्ड और अन्य आवश्यक सामान है चोरी कर दिया है। इस सूचना पर तत्काल थाना लक्ष्मणझूला पर मु0अ0सं0- 22/2025, धारा- 303(2) पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने उक्त चोरी की घटना के त्वरित अनावरण कर महिला अभियुक्ताओं को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला को टीम गठित करने हेतू निर्देशित किया ।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में आज कोरोना के 112 नए मामले, पांच की मौत

जिस पर थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आस-पास से जुटायी जानकारी, दर्जनों सीसीटीवी कैमरों को खंगालने, बेहतर सर्विलांस का प्रयोग करने व मुखबिर तंत्र से प्राप्त हुई जानकारी के पश्चात उक्त टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देने वाले महिला टप्पेबाजों को मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी के शत-प्रतिशत सामान के साथ रविवार को नाग बाबा तिराह लक्ष्मणझूला जाने वाले रास्ते पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्ताओं को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्ताओं क आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  जम्मू-कश्मीर के पूंछ में सेना की गाड़ी में लगी आग, चार जवान शहीद

अभियुक्ताओं के अपराध करने का तरीका
पूछताछ करने पर इन महिलाओं द्वारा बताया कि वह चारधाम यात्रा और मेले त्योहारों पर जब भीड़ अधिक रहती है तब वे गैंग बनाकर ऐसे स्थानो पर आते हैं। जिसके बाद आम महिलाओं को टारगेट करते है जो गंगा घाट और अन्य स्थानों पर बैठकर ध्यान करती हैं उन्हें अपनी बातों में उलझा कर उनके कीमती बैग और सामान की चोरी करती है। अभियुक्ताओं द्वारा यह भी बताया कि वह पूर्व में प्रयागराज,हरिद्वार और नासिक में भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुकी हैं और यह सभी आपस में पारिवारिक रिश्तेदार हैं।

यह भी पढ़ें -  महिला को ज़िंदा निगल गया 22 फुट का विशालकाय अजगर, पेट चीरकर निकाला शव

नाम पता अभियुक्तगण
नैना (उम्र 24 वर्ष) पत्नी अमजद, निवासी- फरीदपुरी दिल्ली
प्रिया (उम्र 40 वर्ष) पत्नी सरजू, निवासी- उपरोक्त
प्रीति (उम्र 30 वर्ष) पत्नी गोविंद, निवासी- उपरोक्त
साक्षी (उम्र 18 वर्ष) पुत्री धर्म, निवासी- उपरोक्त
कोमल(उम्र 20 वर्ष) पत्नी वृष, निवासी- उपरोक्त
सोनिया (उम्र 26 वर्ष) पत्नी नीरज, निवासी- उपरोक्त
शारदा (उम्र 30 वर्ष) पत्नी अमन, निवासी- उपरोक्त

पुलिस टीम

उपनिरीक्षक उत्तम रमोला
अपर उपनिरीक्षक मनाली राठी
मुख्य आरक्षी सुवर्धन
मुख्य आरक्षी केसर सिंह
आरक्षी राजीव कवि

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999