राहुल गांधी की अपील के बाद कांग्रेस ने की केदारनाथ बचाओ यात्रा स्थगित, BJP ने कसा तंज

खबर शेयर करें -


भारी बारिश के कारण केदारनाथ में आई आपदा को देखते हुए कांग्रेस ने केदारनाथ बचाओं यात्रा को स्थगित कर दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के निर्देश के बाद उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने यात्रा को स्थगित करने का ऐलान किया है.

बता दें कांग्रेस ने दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ निर्माण के विरोध में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की तर्ज पर 24 जुलाई को हरिद्वार से केदारनाथ बचाओ यात्रा शुरु की थी. कांग्रेस के लिए ये यात्रा बेहद महत्वपूर्ण है. लेकिन केदारघाटी में आई आपदा के कारण राहुल गांधी की अपील और निर्देश के बाद प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने यात्रा को स्थगित करने की घोषणा की. हालांकि माहरा ने कहा कि स्थितियां सामान्य होने पर सीतापुर से दोबारा यात्रा शुरू होगी.

यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक खाई में गिरा, एक ने कूदकर बचाई; एक की मौत

केदारनाथ बचाओ यात्रा स्थगित होने पर BJP ने कसा तंज
कांग्रेस की केदारनाथ बचाओ यात्रा स्थगित होने पर भाजपा ने तंज कसा है. भाजपा के प्रवक्ता विनोद सुयाल ने केदारनाथ में आई आपदा के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. सुयाल ने कहा कांग्रेस केवल सैर सपाटे के लिए यह यात्रा कर रही थी. इसलिए यात्रा के दौरान आपदा आई है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999