
आजकल रोहित शर्मा(Rohit Sharma) सुर्खियों में बने हुए है। भारतीय क्रिकेट टीम के हिटमैन रोहित को वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया है। जिसके बाद अब वो कप्तानी करते नजर नहीं आएंगे। बीसीसीआई ने ये जिम्मेदारी हाल ही में शुभमन गिल को सौंपी है। टीम इंडिया वनडे में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर नए कप्तान के साथ उतरेगी। इसी बीच अब रोहित शर्मा का भी कप्तानी जाने के बाद पहला बयान सामने आ गया है।
वनडे कप्तानी छिनने के बाद Rohit Sharma का पहला बयान
दरअसल बीते दिन मंगलवार को मुंबई में सीएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स 2025 का एक इवेंट हुआ था। जिसमें रोहित शर्मा ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर भी कहा। रोहित ने कहा, “मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना बहुत पसंद है। वहां के लोग क्रिकेट को समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं। वहां खेलना हमेशा एक अलग अनुभव होता है।”
ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर कहा ये
हालांकि कप्तानी को लेकर उन्होंने सीधा कोई जवाब नहीं दिया। लेकिन उनके बयान से ये तो साफ है कि वो कप्तानी छिनने से ज्यादा परेशान नहीं हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बतौर खिलाड़ी खेलेंगे
बताते चलें कि आने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे में रोहित टीम में बतौर प्लेयर हिस्सा लेंगे। तीन वनडे मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। एक्सपर्ट्स की माने तो रोहित और कोहली दोनों के लिए ये सीरीज उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की आखिरी वनडे सीरीज भी हो सकती है।