विधानसभा सचिवालय में हुई भर्तियों पर विधिक राय लेने के बाद निर्णय लेंगी विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी

खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में वर्तमान समय में भर्ती परीक्षाओं को लेकर काफी गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। जहां एक तरफ यूकेएसएसएससी परीक्षाओं में अनियमितता पाई जा रही है वहीं विधानसभा सचिवालय में हुई नियुक्तियों में भी गड़बड़ी को लेकर प्रदेश सरकार सख्त हो गई हैं और वर्तमान विधानसभा ने भी इसके लिए सख्त रुख अपनाने के संकेत दिए हैं।

पूर्व विधानसभा में हुई भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण को पत्र भेजा गया जिसमें उन्हें मामले का जायजा लेने को कहा गया है। इस पत्र मिलने की पुष्टि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण द्वारा की गई है तथा साथ में उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पत्र मिल चुका है तथा इस मामले में विधिक राय ली जा रही है जिसके बाद ही वह कोई निर्णय लेंगी।

यह भी पढ़ें -  हल्दूचौड़ में व्यापारी से लूट की घटना से मचा हड़कंप!

बता दें कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं में गड़बड़ी के बाद विधानसभा के कार्यकाल में विधानसभा सचिवालय में हुई 72 नियुक्तियों में अनियमितता का मामला तूल पकड़ रहा है और यूकेएसएसएससी परीक्षा में हुई गड़बड़ी के मामले में एसटीएफ द्वारा अभी तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विधानसभा में हुई नियुक्तियों को लेकर उंगली उठने पर सख्त रवैया अपनाया गया है

यह भी पढ़ें -  सूदखोरों के ऊपर शिकंजा कसने की तैयारी, पुलिस लेने जा रही है बड़ा एक्शन

तथा उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भेजकर कहा कि विधानसभा एक गरिमामयी स्वायत्तशासी संवैधानिक संस्था होती है और हम सब का कर्तव्य है कि हम इस की गरिमा को बनाए रखे। मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया गया है कि वह इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराएं तथा अनियमितता पाई जाने पर ऐसी सभी नियुक्तियों को निरस्त करें जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण का कहना है कि वह फिलहाल इस प्रकरण को समझ रही हैं तथा इस मामले के लिए विधिक राय ली जा रहे हैं सोमवार को वह देहरादून पहुंचने के बाद ही इस मामले में फैसला लेंगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999