क्रिकेटर ऋषभ पन्त एक्सीडेंट के बाद उसी जगह तीसरा बड़ा सड़क हादसा, घटना सीसीटीवी में कैद…

खबर शेयर करें -

रुड़की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है, आए दिन वहां पर कोई ना कोई सड़क हादसा देखने को मिल जाता है, इन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवा देते हैं। अभी कुछ महीने पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट नारसन बॉर्डर के समीप हो गया था, उनकी कार भी डिवाइडर से टकरा गई थी, अभी कुछ दिन पहले ही हरिद्वार से दिल्ली की ओर जा रही एक बरेजा कार भी डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई थी, गनीमत यह रही इस सड़क हादसे में किसी की जान नहीं गई थी, इसके बाद भी कई सड़क हादसे इस रोड पर हो चुके हैं, लेकिन अभी तक भी उन हादसों की वजह का पता नहीं चल पाया,

यह भी पढ़ें -  विधानसभा क्षेत्र लालकुऑ में 8 अगस्त को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया

कल देर रात दिल्ली से हरिद्वार की ओर जा रही एक अर्टिका कार में सात युवक सवार थे जो स्नान करने के लिए हरिद्वार जा रहे थे, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था जैसे ही युवक अपनी कार लेकर मंगलौर कस्बे के समीप पहुंचे तो उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी, पूरी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई इस दुर्घटना की तुरंत ही किसी ने सूचना पुलिस को दे दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक घायल की मृत्यु हो चुकी थी और बाकी घायलों को डॉक्टरों के द्वारा उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है गाड़ी में कुल सात युवक सवार थे इस पूरी दुर्घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें दिल्ली से हरिद्वार की ओर जा रही तेज रफ्तार कार अचानक डिवाइडर से जा टकराती है टक्कर इतनी जबरदस्त थी, डिवाइडर भी पूरी तरह से चकनाचूर हो जाता है और कार भी क्षतिग्रस्त हो जाती है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999