हल्दुचौड़ गोला खनन मैं शुरू से ही बड़े जद्दोजहद के बाद गौला खनन संघर्ष समिति द्वारा 3 महीने अनशन करने के बाद खनन की अनुमति मिली पांच दशक से गोला नदी में खनन कार्य चलता आ रहा है इस बार ऐसा क्या हुआ जो बार-बार नदी को खनन कार्य में लगे हुए वाहनों को स्थानी मोटर मालिक वह बाहर से आए हुए गौला श्रमिकों को बार-बार यह झेलना पड़ रहा है कि कब गौला बंद होगी और कब खुलेगी शासन ने अध्यादेश जारी करके गौला नदी को जून तक खोलने का निर्णय लिया है यह निर्णय वन विभाग वह खनन विभाग को रास नहीं आ रहा है यह देखने को मिला है कि बार-बार लोग यही शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं गौला खुलेगी या नहीं 2 दिन बंद होने के बाद आज गौला नदी में खनन कार्य के लिए खोली गई जिसमें 3 घंटे विलंब के बाद निकासी शुरू हुई बताया जा रहा था वन विभाग ने पैसा नहीं डाला यही स्थिति कल को भी होने वाली है विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि जब तक शासन से हमारे पास लिखित आर्डर नहीं आएगा तब तक गौला नदी में खनन कार्य सुचारू रूप से नहीं चल पाएगा वहीं दूसरी ओर गौला खनन में लगे हुए मजदूर घरों को जाने के लिए तैयार हैं क्योंकि गोला नदी का खनन कार्य कि कोई सही संभावना नहीं जताई जा रही है करोड़ों का राजस्व देने वाली नदी सरकार की बेरुखी के चलते खनन कार्य प्रभावित हो रहा है 1 दिन पहले शासन ने आदेश करके 7 लाख 50 हजार घन मीटर की मंजूरी दे दी है मगर मंजूरी देने के बाद भी गोला खनन पर संशय बना हुआ है यहां पर एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कुछ लोगों ने राजनीति रंग देकर के अपनी रोटियां सेकने की कोशिश की है गोला में खनन कार्य को बढ़ाने के लिए श्रेय लेने का कार्य किया जा रहा है क्या गोला नदी मैं खनन कार्य हो पाएगा या नहीं खनन कार्य में लगे हुए बाहर वह मजदूर संशय की स्थिति में है क्या गोला खुलेगी या बंद हो जाएगी कोई भी अधिकारी सही जवाब देने के लिए असमर्थ है कई विभागीय अधिकारियों से संपर्क साधने पर किसी का मोबाइल स्विच ऑफ किसी का किसी का कोई जानकारी नहीं।
करोड़ों का राजस्व देने वाली गोला नदी खनन पर असमंजस स्थिति शासन की घोषणा के बाद अधिकारियों की बेरुखी से संशय
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999