चाइल्ड सैक्रेड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अटल टिंकरिंग लैब के उद्घाटन पर बतौर मुख्य अतिथि बने अजय भट्ट ,ये कहा

खबर शेयर करें -

लालकुआं। चाइल्ड सैक्रेड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अटल टिंकरिंग लैब के उद्घाटन पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा की नीति आयोग के सहयोग से स्थापित अटल टिंकरिंग लैब से बच्चों में एकाग्रता व यूनिटी का विकास होगा तथा उन्हें स्वरोजगार अपनाने के अनेकों टिप्स मिलेंगे।
यहां पश्चिमी राजीवनगर घोड़ानाला क्षेत्र में स्थित चाइल्ड सैक्रेड सीनियर सेकंडरी विद्यालय में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित केंद्रीय केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट व विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट उक्त लैब से बच्चों द्वारा बनाए गए उपकरणों को देखकर गदगद हो उठे। इस दौरान स्कूली बच्चों ने जूड़ो, योगासन और सांस्कृतिक कार्यक्रम दिखाकर दर्शकों व अतिथियों को मंत्र मुक्त कर दिया।

यह भी पढ़ें -  रामनगर में युवक की गोली मारकर हत्या


इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि रुद्रपुर से हल्द्वानी के बीच बनाए जा रहे फोरलेन का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा, जिसके लिए पैसे की कमी आड़े नहीं आएगी। उन्होंने बताया कि रास्ते में जहां भी सड़क क्षतिग्रस्त है उसे त्वरित गति से ठीक कराया जाएगा।
बिन्दुखत्ता राजस्व गांव को लेकर भट्ट ने कहा कि उन्होंने वन एवं केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से मुलाकात कर पर्यावरण मंत्रालय के उच्चस्तरीय अधिकारियों के दल से बिंदुखत्ता क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कराने की वार्ता कर ली है, जल्द ही उक्त अधिकारियों का दल यहां आकर पूर्ण निरीक्षण के साथ त्वरित गति से कार्यवाही आगे बढ़ा कर बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करेगा।
भट्ट ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, इससे बचने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने विद्यालय के बच्चों द्वारा अटल टिंकरिंग लैब से बनाए गए उपकरणों की तारीफ करते हुए बच्चों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, केंद्रीय मंत्री केपीआरओ लक्ष्मण खाती, विद्यालय प्रबंधक बसंत पांडे, मैनेजमेंट डायरेक्टर सुनीता पांडे, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी, मंडल अध्यक्ष पूर्वी मुकेश बेलवाल, पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू, कैप्टन प्रताप सिंह बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, नवीन पपोला, आनंद रावत, कमल मिश्रा, विनोद ततराड़ी, प्रकाश मिश्रा, विकी पाठक, दीपक सुयाल, परवीन रावत व कोतवाली निरीक्षक डी के वर्मा समस्त विद्यालय परिवार सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी व विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।
फोटो परिचयफोटो परिचय चाइल्ड सेक्रेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एटीएल लब का उद्घाटन करते केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट, क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट व अन्य।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं कोतवाली में जमकर हंगामा, पुलिस को फटकारनी पड़ी लाठी, 4-5 लोग हिरासत में

एटीएल लैब में बच्चों से मुखातिब होते कैबिनेट मंत्री अजय भट्ट व अन्य।
क्षेत्रवासियों को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999