अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रसंघ चुनाव समेत स्नातक में सीटों की वृद्धि की मांग की,एसएसजे परिसर में कुलपति का पुतला फूंका

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा।यहां पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रसंघ चुनाव समेत स्नातक में सीटों की वृद्धि की मांग की है। इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने एसएसजे परिसर में कुलपति का पुतला फूंक स्नातक में सीटों की वृद्धि और छात्रसंघ चुनाव की स्थिति स्पष्ट करने की मांग की। बुधवार को एबीवीपी कार्यकर्ता एसएसजे परिसर के मुख्य प्रागंण में एकत्र हुए। जहां उन्होंने कुलपति का पुतला फूंक विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर प्रदेश सह मंत्री राजन चंद्र जोशी ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव को लेकर अभी तक चुप्पी साधे रखना यह दर्शाता है कि सरकार विश्वविद्यालयों से छात्रसंघ चुनाव समाप्त करना चाहती है।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कोरोना वैक्सीन जागरूकता अभियान

उन्होंने कहा कि सरकार की इन मंसूबों को अभाविप कभी पूरी नहीं होने देगी।इस दौरान प्रांत एसएफडी प्रमुख निर्मल तड़ागी, जिला संयोजक कमल नेगी, प्रांत शोध प्रमुख दीपक उप्रेती, विभाग सयोजक देवाशीष धानिक, नगर मंत्री पंकज बोरा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वरूण कपकोटी, दीपक कैड़ा, मनोज रावत, जगदीश कांडपाल, रोहन भोजक, रोहित वर्मा, विजय सिंगवाल आदि मौजूद रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999