गौरीकुंड भूस्खलन में मिले तीनों शवों की हुई शिनाख्त, 20 लोग अभी भी लापता, तलाश जारी

खबर शेयर करें -

गौरीकुंड में गुरुवार रात को मची तबाही में तीन मृतकों के शव बरामद हुए थे। तीनों शवों की शिनाख्त हो चुकी है। इसके अलावा लापता लोगों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। सभी की तलाश जारी है।

लापता लोगों की तलाश जारी
तीनों मृतक नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं। रविवार तड़के 5.30 बजे से ही मंदाकिनी नदी किनारे जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है। इसके अलावा कुंड में सिंगोली-भटवाड़ी जल विद्युत परियोजना के बैराज में जलपुलिस द्वारा खोजबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर-कौन बनेगा करोड़पति -: हॉट सीट पर बैठेंगे अल्मोड़ा के पुलकित

परिजनों ने की तीनों शवों की शिनाख्त
जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने बताया कि शुक्रवार को जो तीन शव बरामद हुए थे उनकी शिनाख्त हो चुकी है। तीनों नेपाली मूल के हैं।

तीनों की पहचान देवी बहादुर, टेक बहादुर और प्रकाश टम्टा के रूप में हुई है। मृतकों के परिजनों ने उनकी शिनाख्त की है। जिसके बाद कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  ग्रेजुएशन के बाद करियर विषय पर करियर काउंसलिंग

जानकारी के अनुसार जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि इस हादसे में लापता लोगों में से 14 लोग नेपाली मूल के हैं। जबकि चार लोग रुद्रप्रयाग जनपद के अलग-अलग गांवों के हैं और दो अन्य राज्यों के बताए जा रहे हैं। सभी की तलाश की जा रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999