National Games Uttarakhand: शुभारंभ पर खेल और संस्कृति का अद्भुत संगम

खबर शेयर करें -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया। यह ऐतिहासिक अवसर उत्तराखंड के लिए गर्व का क्षण बन गया। प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के साथ ही अनेकों सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
इसी क्रम में रुद्रप्रयाग जिले में जहां खेल और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला। उद्घाटन समारोह का उत्साह पूरे प्रदेश में देखने को मिला। रुद्रप्रयाग जिले में जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में खेल विभाग एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में जनपद मुख्यालय, रुद्रप्रयाग मेन मार्केट, नगर पंचायत अगस्त्यमुनि, तिलवाड़ा, ब्लॉक मुख्यालय अगस्त्यमुनि, जखोली और ऊखीमठ में उद्घाटन समारोह का लाइव प्रसारण किया गया। इन स्थानों पर स्थानीय नागरिकों और खेल प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न घाटों पर दीप प्रज्ज्वलन कर रंगोली का आयोजन किया गया, जिसने माहौल को और अधिक आकर्षक बना दिया। महिला समूहों ने उत्सव गीत प्रस्तुत किए, जो इस ऐतिहासिक पल को और भी खास बना गए। जिले के स्कूलों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश के साथ इस समारोह को देखा और सराहा। इस अवसर पर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने कहा, “राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इससे न केवल प्रदेश के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा, बल्कि खेलों के लिए बड़े स्तर पर अधोसंरचना का विकास भी हुआ है। यह आयोजन प्रदेश में खेल गतिविधियों को नई दिशा और ऊर्जा देगा।”

राष्ट्रीय खेलों के माध्यम से प्रदेश में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और यह आयोजन उत्तराखंड को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने में मदद करेगा। युवाओं और खेल प्रेमियों के लिए यह एक प्रेरणादायक अवसर है।
नैनीताल जिले में विभिन्न स्थानों पर हुआ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण
नैनीताल। उत्तराखण्ड में 38 वे राष्ट्रीय खेलों का आगाज मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देहरादून में किया गया। इस शुभ अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों के विभिन्न स्थानों में उद्घाटन समारोह कार्यक्रम का सीधा प्रसारण की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन व खेल विभाग द्वारा कराई गई थी।
जनपद नैनीताल में उक्त कार्यक्रम का लाईव प्रसारण विभिन्न स्थानों पर किया गया जिसमें खेलप्रेमी, गणमान्य लोगों के साथ ही आम जनमानस नेे बढ़चढ़ कर प्रधानमंत्री के उद्घाटन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण को देखा।
जिले में मुख्य लाईव कार्यक्रम हल्द्वानी में नैनीताल रोड स्थित शहीद स्मारक स्थल के साथ ही काठगोदाम नरीमन चौराहा, स्पोर्टस स्टेडियम हल्द्वानी, तिकोनिया चौराहा, एम0बी0पी0जी0 कॉलेज, कुसुमखेड़ा तिराहा तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्पोर्टस कॉम्पलैक्स गौलापार, मिनी स्टेडियम में 38 वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह का प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि यह राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के युवाओं के लिए बहुत अच्छी प्रेरणा लाने के साथ ही एक बेहतर भविष्य और युवाओं में एक नया संचार लाने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में यह राष्ट्रीय खेल का भव्य आयोजन किया जा रहा है, इसके लिए मैं उनका तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य के लिए यह सौभाग्य की बात है कि हम राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कर रहे हैं प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जो उद्घाटन हो रहा है इसके लिए पूरा प्रदेश प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे, नगर आयुक्त ऋचा सिंह,सिटी मजिस्ट्रेट एबी बाजपेयी ,डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी, एसडीएम परितोष वर्मा के साथ ही अनेक लोगों द्वारा विभिन्न स्थानों में माननीय प्रधानमत्री श्री नरेन्द्र मोदी का लाईव प्रसारण उत्सुकता के साथ देखा।

प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हम सबका सौभाग्य: डीएम
बागेश्वर। 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन समारोह का सजीव प्रसारण को लेकर जिले में भारी उत्साह है। जिले में छह प्रमुख स्थानों पर लाइव प्रसारण को देखने की व्यवस्था की गई । देहरादून से 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्धघाटन समारोह से पूर्व ऐतिहासिक नुमाईश खेत में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लाइव प्रसारण जिला मुख्यालय के अलावा तहसील एवं ब्लाक मुख्यालयों में भी देखा जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने एशियन गेम्स के मेडलिस्ट केशर सिंह मेहता ,तैराकी कोच हयात सिंह खेतवाल को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य में 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन होना हम सबके लिए सौभाग्य की बात है। कहा कि उत्तराखंड के लिए यह महत्वपूर्ण पल है। राज्य के विभिन्न खेलों से जुड़े युवा खिलाड़ियों को नया मंच मिलेगा। इससे उन्हें अपनी प्रतिभा एवं हुनर दिखाने का अवसर मिलेगा,और भावी पीढ़ी को सीखने का अवसर मिलेगा।
इस अवसर पर एसपी चन्द्रशेखर आर घोड़के ,जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी जेएस सौन, जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत,तहसीलदार दलीप सिंह, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी किरण नेगी,एशियन गेम्स के मेडलिस्ट केशर सिंह मेहता, तैराकी कोच हयात सिंह खेतवाल सहित अन्य अधिकारी एवं जनता उपस्थित रही।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999