अमृतसर लालकुआं अमृतसर विशेष ट्रेन 10 जुलाई से चलेगी

खबर शेयर करें -

रेल प्रशासन ने यात्रियों की मांग को देखते हुए अमृतसर लालकुआं अमृतसर विशेष ट्रेन के संचालन का निर्णय अग्रिम आदेशों तक दिया है उपरोक्त ट्रेन 10 जुलाई से संचालित की जाएगी हफ्ते में एक दिन चलने वाली यह ट्रेन शनिवार को अपने निम्न समय अनुसार से चलेगी।
मिली जानकारी के अनुसार 04684 अमृतसर लाल कुआं एक्सप्रेस अमृतसर से सुबह 5:55 पर चलकर 6:25 पर ब्यास 7:07 तक जालंधर सिटी 7:27 पर फगवाड़ा 8:13 पर लुधियाना 9:52 मिनट पर न्यू मेरिंडा, 10:00 बज के 43 मिनट पर साहिबजादा अजीत नगर 11:05 पर चंडीगढ़ 11:50 पर

यह भी पढ़ें -  कटखने बंदरों से निजात दिलाने की मांग को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

अंबाला कैंट 12:32 पर यमुनानगर जगाधरी दिन में 1:42 पर सहारनपुर 2:16 पर रुड़की 2:36 लक्सर 3:16 पर नजीमाबाद 5:30 पर मुरादाबाद 7:20 पर काशीपुर तथा 7:45 पर बाजपुर होते हुए शाम 8 बज कर 55 मिनट पर लालकुआं पहुंचेगी।


इसी तरह यह ट्रेन 04643 लाल कुआं से रात्रि 11:45 पर छूटकर 12:35 पर बाजपुर 1:25 पर काशीपुर 2:50 पर मुरादाबाद 4:00 बज कर 23 मिनट पर सुबह नजीमाबाद तथा सुबह 5:00 बजे लक्सर 5:50 पर रुड़की 7:05 पर सहारनपुर 7:33 पर यमुनानगर जगाधरी 8:35 पर अंबाला कैंट 9:50 पर सुबह चंडीगढ़ 10:00 बज करके 2 मिनट पर साहिबजादा अजीत नगर 10:51 पर न्यू मिरांडा 12:20 पर लुधियाना 12:51 पर फगवाड़ा दोपहर तथा 1:55 पर व्यास होते हुए उपरोक्त ट्रेन 3:00 बजे दोपहर को अमृतसर पहुंचेगी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999