जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जनपद हेतु बनायें जाने वाली जिला पर्यावरण योजना के संबंध में संबंधित विभागों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न

खबर शेयर करें -

जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जनपद हेतु बनायें जाने वाली जिला पर्यावरण योजना के संबंध में संबंधित विभागों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुर्इ बैठक में तकनीकी विषय पर जानकारी देने के लिए गोविन्द बल्लभ पंत हिमालय पर्यावरण एवं विकास संस्थान अल्मोंडा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0ॅ जे.सी. कुन्याल ने वीसी के माध्यम से प्रतिभाग किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिला पर्यावरण योजना के लिए अपने-अपने विभागों से संबंधित सूचनाायें आदि सही रूप एवं निर्धारित प्रारूप में प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करायें, जिसमें किसी भी तकनीकी सहायता के लिए डॉ0 जे.सी. कुन्याल से संपर्क करना सुनिश्चित करें। उन्होने प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वे उक्त कार्य योजना हेतु संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों के फोन नंबरों की सूची तैयार करते हुए इसे गोविन्द बल्लभ पंत हिमालय पर्यावरण एवं विकास संस्थान अल्मोंडा को भी प्रेषित करें, ताकि तीव्र गति से विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण करते हुए जनपद हेतु एक मजबूत पर्यावरणीय योजना का निर्माण किया जा सकें। उन्होने यह भी निर्देश दियें कि पर्यावरण संरक्षण हेतु विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही साकारात्मक पहल एवं सेक्सस स्टोरी आदि के उल्लेख के साथ-साथ जनपद के भौगोलिक पहलुओं के दृष्टिगत साकारात्मक सुझावों को भी इस कार्ययोजना के साथ प्रेषित किये जाय ताकि राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बनाये जाने वाली नीतियों में इनका भी समावेश हो सकें एवं जनपद हेतु एक मजबूत व पर्यावरणीय योजना का निर्माण किया जा सकें। उन्होने इस बात पर भी बल दिया कि वर्तमान समय में विभिन्न औद्योगिक एवं अन्य गतिविधियों के दृष्टिगत पर्यावरण संरक्षण न केवल आवश्यक है बल्कि आगामी पीढी के लिए प्राणवायु भी हैं, जिसे सभी के समग्र प्रयासों से ही संतुलित एवं सुरक्षित रखा जा सकता है।बैठक में वीसी के माध्यम से जुडे वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ0 जे.सी. कुन्याल द्वारा जनपद हेतु तैयार की जाने वाली जिला पर्यावरण योजन के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी, जिसमें उन्होंने विभिन्न तकनीकी पहलुओं के साथ-साथ विभागों द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु किये जा रहें प्रयासों आदि सूचनाओं को निर्धारित प्रारूप पर भरने आदि के संबंध में जानकारी दी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, उपजिलाधिकारी गरूड जयवर्द्धन शर्मा, कपकोट प्रमोद कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 वी0के सैक्सेना, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 उदय शंकर सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें -  6 मार्च को यहां खेली जाएगी फूलों की होली, ब्रज और लठमार होली की दिखेगी झांकी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999