बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर रोष

खबर शेयर करें -

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर उत्तराखंड में रोष देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर आज प्रदेश में देहरादून से लेकर हल्द्वानी तक लोग सड़कों पर उतरे तो वहीं कांग्रेस ने भी इसको लेकर प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान महानगर कांग्रेस ने केंद्र सरकार का पुतला दहन किया।

यह भी पढ़ें -  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हल्दुचौर एवं उत्तराखंड कांग्रेस सेवा दल के संयुक्त तत्वाधान में देश के संविधान दिवस पर ध्वज बंधन कार्यक्रम

कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा

विरोध प्रदर्शन के साथ ही महानगर कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि केंद्र सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कदम उठाए और राजनैतिक दबाव बनाए।

महानगर कांग्रेस ने ये साफ किया कि बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न और धार्मिक स्थलों पर हमलों को लेकर उनकी नाराजगी केंद्र सरकार की निष्क्रियता के प्रति है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हो रहे इन घटनाओं पर कड़ा रुख अपनाना जरूरी है ताकि वहां रहने वाले हिंदू अल्पसंख्यकों को सुरक्षा मिल सके।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में स्कूल वैन में आग लगी, 18 बच्चों की बची जान

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999