हल्द्वानी पहुंचे खनस्यू के ग्रामीणों ने पुलिस पर बर्बरता का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कर रहे एसपी क्राइम हरबंस सिंह से मुलाकात करते हुए तीनों आरोपी पुलिस कर्मियों उपनिरीक्षक शादिक हुसैन,सिपाही विनोद यादव और चालक कमभोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। दो घंटे तक पुलिस से मांग करते रहे, पीड़ित युवक ने पुलिस को अपने शरीर के चोट के घाव भी दिखाएं। लेकिन ग्रामीण और पुलिस के बीच की वार्ता बेनतीजा रही ।
हालांकि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु और पहाड़ी आर्मी के अध्यक्ष हरीश रावत के नेतृत्व में आए ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बुधवार शाम तक का समय दिया गया है। अगर बुधवार शाम तक तीनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो गुरुवार को आर पार का आंदोलन किया जाएगा। पहाड़ी आर्मी के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा है यह पहाड़ के लिए अति संवेदनसील और भय पैदा करने वाली घटना है इस घटना से पहाड़ के भोले भाले लोगो के अंदर भय के साथ साथ आक्रोश पैदा हो रहा है पुलिस यदि इस मामले को गंभीरता से नहीं लेती है तो यह सिद्ध होगा मित्र पुलिस अब गुंडा पुलिस बन गई है हरीश पनेरु ने कहा पहाड़ का आम जन इस ह्रदय बिरादक घटना से आक्रोषित है मित्र पुलिस का शत्रु जैसा क्रूर चेहरा जनता के सामने आया है उन्होंने आरोप लगाया कि आला अधिकारी इन आरोपियों को बचाने के पक्ष में नजर आ रही है जो हम होने नही देंगे, दौरान पीड़ित मन मोहन शर्मा, सुसील भट्ट ,त्रिलोचन बेलवाल,करण दरमवाल, विक्की नौला,विनोद नेगी, उदय सिंह,संजय परगाई, हेम चंद्र,प्रमोद कुमार, त्रिवेणी,प्रदीप बोरा नवीन कैडा आदि मौजूद रहे।