एसटीएफ को मिली एक और कामयाबी, 160 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार।

खबर शेयर करें -


पन्तनगर: नशे के खिलाफ चला रही अभियान के तहत एसटीएफ टीम को मिली सूचना पर एसटीएफ की टीम ने पंतनगर थाना क्षेत्र के सिडकुल क्षेत्र में देखो 160 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि एसटीएफ के द्वारा दी गई जानकारी के चलते डीजीपी अशोक कुमार द्वारा नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते सीओ एसटीएफ डॉ पूर्णिमा गर्ग के दिशा निर्देशन में टीम को कार्यवाही के दिशा निर्देश दिए गए थे जिसमें पंतनगर क्षेत्र के सिडकुल के इंपीरियल चौक के पास से एक ड्रग तस्कर रणबीर सिंह गंगवार को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है जिसके पास से 160 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें -  राजस्थान उच्च न्यायालय के अधिवक्ता धरनारत श्रमिकों का मार्गदर्शन किया

गिरफ्तार अभियुक्त गंगवार फतेहगंज पश्चिमी के रियासत नाम के स्मैक तस्कर से खरीद कर लाया था और पूर्व में भी उत्तराखंड में कई बार स्मैक की सप्लाई कर चुका है इससे पूर्व यह आरोपी 2018 में भी हाफिज गंज थाने से 100 ग्राम स्मैक में जेल जा चुका है वहीं एसटीएफ की टीम पकड़े गए आरोपी का इतिहास खंगाल रही है इसके साथ ही इससे जुड़े हुए अन्य नेटवर्क की भी जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें -  स्थानीय निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर तैयारियां तेज,इस जनपद में होगा अब इस तरह से आरक्षण

कार्रवाई करने वाली एसटीएफ की टीम में उप निरीक्षक के जी मठपाल, हेड कांस्टेबल सत्येंद्र गंगोला, कॉन्स्टेबल प्रमोद रौतेला, कॉन्स्टेबल मनमोहन सिंह, कॉन्स्टेबल नवीन कुमार,और कॉन्स्टेबल गुरवंत सिंह शामिल थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999