उत्तराखंड के हल्द्वानी में अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं ने सड़क जाम करने के बाद सिटी मैजिट्रेट और एस.डी.एम.के माध्यम से प्रधानमंत्री को अपनी मांगों वाला ज्ञापन भेजा । उन्होंने सरकार से मांग की है कि वो पहले दो वर्षों से बंद पड़ी भर्ती प्रक्रिया को सुचारू करे और उसमें से डी.ओ.टी.को हटाए ।
केंद्र सरकार की गुरुवार को अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद शुक्रवार को देशभर के युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया । जहां बिहार और यू पी में हिंसक घटनाएं हुई वहीं फौज की तरफ दीवाने राज्य उत्तराखंड के युवा भी नाराज होकर सड़कों पर बैठ गए । इन्हें उठाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा । युवाओं को जिला प्रशासन ने समझा बुझाकर सड़क से हटाया तो युवाओं ने अपनी मांगों वाला ज्ञापन एस.डी.एम.के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा ।
विरोध कर रहे युवाओं का कहना था कि बीते दो वर्षों से जो भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई है उसमें केंद्र सरकार ने रोक क्यों लगाई है ? उन्होंने कहा कि वो किसान के बेटे हैं और किसी अमीर घरानों से नहीं आते हैं जो नौकरी के बिना रह सकें। उन्होंने कहा कि चार वर्षों से वो तैयारी कर रहे हैं और सरकार भर्ती प्रक्रिया से रोक हटाकर टी.ओ.डी.खोले । युवाओं ने एस.डी.एम.और सिटी मैजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को ज्ञापन सौंपा ।
एस.डी.एम.मनीष ने कहा कि युवाओं ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है जिसे उचित माध्यम से तत्काल प्रधानमंत्री तक पहुंचाने के लिए कदम उठाए जाएंगे । उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं के साथ कुछ अपात्र लोग भी आ गए थे जिन्होंने सड़क जाम कर दी । ऐसे लोगों को समझा बुझाकर सड़क खुलवाई गई । इसके अलावा उपद्रवियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।