एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स ने हल्द्वानी में बड़ी कार्रवाई को दिया अंजाम, बारह लाख की चरस के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

एसटीएफ की एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र में एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 12 लाख रुपये की चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।

एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने डिग्री कॉलेज हल्द्वानी के पास एक तस्कर को पकड़ लिया, जिसके कब्जे से कुल 2 किलो 20 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ में बताया कि उसने यह चरस चम्पावत के नौलिया गांव से खरीदी थी और उसे ऊंचे दामों पर बेचने के लिए हल्द्वानी लाया था।

यह भी पढ़ें -  मंदिर में शराब पीने से टोका तो कर दी महंत व शिष्य की हत्या, दो सगे भाईयों के साथ गैंगस्टर गिरफ्तार

अभियुक्त की जानकारी
नामः नारायण सिंह परगई
पिता का नामः हरकिशन परगई
उम्रः 58 वर्ष
मूल निवासः ग्राम कुकना, तहसील ओखेलकांडा, जनपद नैनीताल
वर्तमान निवासः जय दुर्गा कालोनी, हल्द्वानी
बरामद मालः 2 किलो 20 ग्राम चरस

अभियुक्त ने यह भी बताया कि वह पहले भी चरस तस्करी के आरोप में जेल जा चुका था और जमानत पर छूटने के बाद उसने फिर से यह अवैध कारोबार शुरू कर दिया था।

यह भी पढ़ें -  दमुवाढुंगा क्षेत्र के रकसिया नाले की चपेट आकर बहा ऑटो, टला बड़ा हादसा,देखे वीडियो

एसटीएफ ने अभियुक्त से अन्य तस्करों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की है और उन पर भी कार्रवाई की जा रही है। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने जनता से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें और किसी भी लालच में न आएं। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी जानकारी के लिए एसटीएफ से संपर्क करें।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के छह जिलों में बारिश के चेतावनी, पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक पावन स्वरुप, एसआई विपिन चंद्र जोशी, विनोद चंद्र जोशी, एएसआई जगवीर शरण, है0कां0 मनमोहन सिंह, आरक्षी वीरेंद्र चौहान, आरक्षी इसरार अहमद थे। वहीं हल्द्वानी कोतवाली से वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहताश सागर, अ0उ0नि0 अशोक कुमार, आरक्षी रणबीर सिंह शामिल रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999