कृषि विभाग के हेल्प सेंटर को वापस मुख्यालय ले जाने से आई दिक्कतें
विकासखंड हल्द्वानी के 213 गांव के काश्तकार हो रहे प्रभावित
लालकुआं किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले काश्तकारों के आगे नई मुसीबत खड़ी हो गई है ऐसा इसलिए कि अब तक कृषि विभाग का जो हेल्प सेंटर हल्द्वानी तहसील में बराबर काम करता था उसे 12 अप्रैल से वापस मुख्यालय शिफ्ट कर दिया गया है लिहाजा अब काश्तकारों को तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अपने आवेदन कृषि विभाग के विकास भवन भीमताल स्थित कार्यालय में जमा करने होंगे उसमें भी तमाम प्रकार की औपचारिकताएं कृषि विभाग कार्यालय में जाकर पूरी करनी होंगी मामुली सी त्रुटि होने पर काश्तकार को बैरंग लौटना होगा
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना के तहत काश्तकारों को प्रत्येक वर्ष ₹6000 की धनराशि दी जाती है यह योजना काफी कल्याणकारी मानी गई है अब तक हल्द्वानी विकासखंड अंतर्गत आने वाले लगभग 40 ग्राम सभाओं के 213 गांव के काश्तकारों की सुविधा को देखते हुए कृषि विभाग द्वारा 2 सदस्य कर्मचारियों की हल्द्वानी तहसील में तैनाती कर काश्तकारों के लिए हेल्प सेंटर खोला गया था जहां काश्तकार आवेदन पत्र प्राप्त कर उसमें जानकारियों को ठीक ठीक से भर देता था यह कार्य कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा बताया जाता था उससे पूर्व काश्तकारों को संबंधित ग्राम प्रधान के बाद पटवारी की रिपोर्ट लगानी होती है बाद में कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा उस फॉर्म को ऑनलाइन कर दिया जाता है विकासखंड हल्द्वानी के काश्तकारों को हल्द्वानी में यह सुविधा मिल जाती थी लेकिन 12 अप्रैल से उक्त हेल्प सेंटर को वापस कृषि विभाग के जिला मुख्यालय भीमताल में शिफ्ट कर दिया गया है
जिसके चलते काश्तकारों को तमाम प्रकार की दिक्कत हो रही है ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्ष रूक्मिणी नेगी का कहना है कि ग्राम सभा एवं आवेदन पत्रों की औपचारिकता पूरी करने के बाद तमाम प्रकार की औपचारिकताएं कृषि विभाग द्वारा भरी जाती है काश्तकार को भीमताल स्थित संबंधित कर्मचारी के न मिलने से वापस भी लौट सकता है और मामूली त्रुटि होने पर फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है लिहाजा उसे दोबारा चक्कर काटना पड़ता है ग्राम प्रधान संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष रुकमणी नेगी ने कहा कि विकासखंड हल्द्वानी के काश्तकारों की समस्याओं को देखते हुए पूर्व व्यवस्था के तहत हेल्प सेंटर खोला जाए उल्लेखनीय है कि हैल्प सेंटर अवकाश के अतिरिक्त सप्ताह के सभी दिनों में खुलता था इधर मुख्य कृषि अधिकारी बीके यादव ने बताया कि शासन ने सभी संबद्धीकरणों को निरस्त कर दिया है