

देहरादून। Indian Navy Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय नौसीना ने 1110 नेवल सिविलियन स्टाप के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के जरिए ट्रेड्समैन मेट, फायरमैन, ड्राफ्ट्समैन, स्टोरकीपर, चार्जमैन, और मल्टी टास्किंग स्टाफ जैसे कई अहम पदों को भरा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2025 तय की गई है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 5 जुलाई से joinindiannavy.gov.in वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती में दसवीं, बारहवीं, आईटीआई, डिप्लोमा, बीएससी और ग्रेजुएट डिग्री रखने वाले उम्मीदवार पात्र हैं। विभिन्न पदों के अनुसार आयुसीमा 18 से लेकर 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है। साथ ही, आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के लिए 295 रुपये रखा गया है जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग, पूर्व सैनिक और
महिलाओं के लिए आवेदन पूरी तरह निशुल्क है।
ऐसे करें आवेदन:
ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई डिटेल्स को भरकर अप्लाई करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन में पदों, योग्यता, चयन प्रक्रिया और अन्य जरूरी जानकारी विस्तार से दी गई है, जिससे ध्यानपूर्वक पढ़कर ही आवेदन करें।