

उत्तराखंड में शुक्रवार को एक और हादसा हुआ है। जिसमें भारतीय सेना के जवान दीपक जोशी की मौत हो गई। हादसे में उनकी पत्नी मोनिका गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा चमोली जिले के थराली में हुआ है। घटना के अनुसार, दीपक जोशी (29) और उनकी पत्नी मोनिका (23), जो थराली विकासखंड के नैल गांव के निवासी हैं, बाइक से बुआ को भिटौली देने जा रहे थे। इस दौरान प्राणमति पुल से पहले मोड़ पर बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों पति-पत्नी खाई में गिर गए।
दीपक जोशी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोनिका को हल्की चोटें आईं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली भेजा। हालांकि, दीपक जोशी की इलाज के दौरान मौत हो गई।
दीपक जोशी भारतीय सेना में जवान थे और एक महीने पहले ही छुट्टी पर घर लौटे थे। उनकी मौत से परिजनों में गहरा शोक है