विधानसभा उप निर्वाचन शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पन्न हो

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा:-सल्ट विधानसभा उप निर्वाचन के सफल सम्पादनार्थ आज एन0आई0सी0 कक्ष में मतदान कार्मिकों का रैण्डमाइजेशन किया गया। कार्मिकों के द्वितीय रैण्डमाइजेशन में 197 पोलिंग पार्टियों (रिर्जव सहित) के लिए पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय एवं मतदान अधिकारी तृतीय का रैण्डमाईजेशन किया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किये गये इ0एम0एस0 साफ्टवेयर से कार्मिकों का रैण्डमाईजेशन हुआ। आज के रैण्डमाईजेशन में कार्मिकों की पोलिंग पार्टिया तैयार कर इसके बाद सामान्य प्रेक्षक हरगुंजीत कौर ने एमसीसी कक्ष, निर्वाचन कन्ट्रोल रूम व एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण कर उपस्थित कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें -  यहाँ सेब से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर नदी में गिरा, चालक की मौत।

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का उददेश्य है कि विधानसभा उप निर्वाचन शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पन्न हो इसके लिए सभी नोडल अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी अपने-अपने उत्तरदायित्वो को जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें। उन्होंने एमसीसी कक्ष में उपस्थित अधिकारियों से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की।
                               इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, नोडल अधिकारी नवनीत पाण्डे, सहायक निर्वाचन अधिकारी शंकर राम, सहायक प्रभारी कार्मिक हरीश रौतेला, प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम राकेश जोशी, सूचना विज्ञान अधिकारी अमित लाम्बा आदि उपस्थित थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999