दिल्ली। यहां के आनंद पर्वत क्षेत्र के एक घर में गत दिवस को घरेलू गैस रिसाव के कारण आग लग गई। हादसे में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है।एक अधिकारी ने बताया कि गत सुबह नौ बजे आनंद पर्बत पुलिस स्टेशन पर आई कॉल में गैस सिलेंडर लीकेज से आग लगने और चार लोगों के घायल होने की सूचना आई।मौके पर पहुंचने पर देखा कि क्षेत्र के पंजाबी बस्ती गुलशन चौक की गली नंबर चार में मकान जी-175/72 में आग लगने से चार लोग बुरी तरह जल गए थे। सभी घायलों को पीसीआर वैन से इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया आरएमएल अस्पताल भेजा गया।शुरुआती जांच के अनुसार, गैस सिलेंडर में बर्नर और सिलेंडर के बीच लगे प्लास्टिक के पाइप से गैस की लीकेज होने की वजह से आग लग गई थी जब 13 वर्षीय महक अपने तीन छोटे भाई-बहनों और मां के लिए खाना बना रही थी। उसकी मां उस समय सो रही थी। महक के पिता राजेश घर पर नहीं थे।
वे लॉरेंस रोड पर एक आटा चक्की की दुकान पर काम करते हैं।इस घटना में सुषमा (36), उनके सात वर्षीय जुड़वा बच्चे मान्सी और मोहन की इलाज के दौरान मौत हो गई। सिलेंडर में हालांकि विस्फोट नहीं हुआ लेकिन गैस लीकेज के कारण आग तेजी से फैल गई, जिससे घर के लोग भाग नहीं सके। मामले की जांच की जा रही है