
हल्द्वानी।राखी के अवसर पर कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के साथ राजपुरा के स्थानी बच्चों ने राखी के पावन पर्व पर काग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा जी के हल्द्वानी आगमन पर राखी बंधी तिलक लगाकर कर मिठाई खिलाकर स्वागत किया।राखी बांधने वाले बच्चों मे प्रमुख रूप से पालन गरिमा माहेश्वरी गुनून विधि यादव तन्नू कश्यप आदि थे।