हरिद्वार पुलिस का गौ-तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है. पुलिस ने 5 कुंतल से अधिक गौ मांस एक साथ एक तस्कर को दबोचा है. आरोपी के पास से पुलिस ने गौकशी के उपकरण भी बरामद किए हैं.
5 कुंतल से अधिक गौ मांस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
पुलिस को बीते गुरुवार को खेलपुर गांव के जंगलों में कुछ लोगों द्वारा गौकशी करने की मिली थी. सूचना पर भगवानपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर आरोपी शादाब को दबोचा. जो जंगल में पहरा दे रहा था. जबकि उसके अन्य साथी अंदर जंगल में गौकशी कर रहे थे. शादाब ने अपने साथियों को पुलिस के आने की सूचना देकर भगा दिया गया. जिनकी गिरफ्तार के प्रयास जारी है.
फरार आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने आरोपी शादाब को जेल भेज दिया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो आपस में मिलकर आने-जाने के मुख्य मार्ग पर बारी-बारी पहरा देते हैं. ताकि बाकी साथी लोग गौकशी कर सकें. आरोपी की निशांदेही पर पुलिस ने खेलपुर के जंगल से 525 किलोग्राम गौमांस और गोकशी के उपकरण बरामद कर लिए हैं. फिलहाल पुलिस आकिब, समीर, शहवान और बाबू की तलाश में जुटी हुई है