हल्द्वानी की लड़की को रुद्रपुर में बेचने की कोशिश, रिश्तेदारों पर केस दर्ज

Ad
खबर शेयर करें -

शादी के लिए लड़का देखने रुद्रपुर गई हल्द्वानी की एक युवती जिस हालत में घर वापिस लौटी, उसने परिजनों की पैरों तले जमीन खिसका दी। युवती जब घर लौटी तो उसके कपड़े फटे हुए थे और वो घायल भी थी। पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने भी हाथ खड़े कर लिए। मगर अब कोर्ट के आदेश के बाद चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

मामला हल्द्वानी कमलुवागांजा बोरा कॉलोनी के परिवार से जुड़ा है। यहां की रहने वाली आशा देवी पत्नी रामकुमार ने कोर्ट को एक शिकायती पत्र सौंपा जिसमें उसने अपनी बेटी के साथ हुई अभद्रता का जिक्र किया। आशा देवी ने पत्र के माध्यम से बताया कि रुद्रपुर में उसकी बहन चमेली पत्नी मोर सिंह के कहने पर उनकी बेटी रिश्तेदारी में ही शादी हेतु एक युवक को देखने के लिए गई।

यह भी पढ़ें -  सुरंग से आ रही चटकने की आवाजें, मजदूरों में डर का माहौल, क्या सिलक्यारा टनल में मंडरा रहा भूस्खलन का खतरा !

मगर बेटी वहां से घायल अवस्था औक फटे हुए कपड़े लेकर घर पहुंती। पूछने पर पुत्री ने बताया कि रम्पुरा में जिस युवक को वो देखने गई थी वो एक उम्र दराज व्यक्ति है। शादी से इंकार करने पर चमेली, सुनील व चमेली के भतीजा योगेश पुत्र रामकुमार ने उसे एक कमरे में बंद कर पिटाई की। जान से मारने तक की धमकी भी दी।

यह भी पढ़ें -  निलंबित आईएफएस किशन चंद (IFS Kishan Chand) को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, FIR करने वाली याचिका हुई निरस्त


बेटी के होश तब उड़े जब उसने उन लोगों को फोन पर ये कहते सुना कि तुम्हारी और हमारी जो पहले बात हुई थी उसके अनुसार 65 हजार रुपये दिए हैं। जबकि 35 हजार बाकी हैं। पैसे दो और लड़की ले जाओ। जब युवती को ले जाने लगे तो उसने किसी तरह अपनी जान बचाई और वह भागकर आ गई।

यह भी पढ़ें -  जिला अधिकारी दीपक रावत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हर की पैड़ी में किया स्नान


पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की तो कोर्ट के आदेश पर अब आशा देवी, योगेश, चमेली और सुनील के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जाएगी और उसके बाद ही कोई एक्शन लिया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999