
नैनीताल:-ऑपरेशन पिंक (महिला सुरक्षा) के तहत समस्त थानों के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में पड़ने वाले 69 स्कूलो के खुलने व बन्द होने के समय मनचले युवकों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए महिला चीता पुलिस/ थाना पुलिस के द्वारा स्कूली छात्राओं से बातचीत कर स्कूल आने-जाने के दौरान किसी के द्वारा छेड़छाड व अभ्रद टिप्पणी करने के सम्बन्ध में पूछा गया व छात्राओं को बताया गया कि यदि किसी व्यक्ति के द्वारा छात्राओं से किसी प्रकार की छेड़छाड व अभ्रद टिप्पणी की जाती है तो उसकी सूचना निःसकोच नैनीताल पुलिस द्वारा जारी किया गया महिला हेल्प लाईन नम्बर 8191911090 व डायल 112 पर सूचना देने हेतु जागरूक किया गया। तथा युवाओं में बढ़ रहे नशाखोरी एवं साइबर फ्रॉड पर अंकुश लगाए जाने के संबंध में जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से पंपलेट वितरण किए गए।