
बाबा बदरीनाथ के दर्शन करने आ रहे दिव्यांग जनो को दर्शन कराने के लिए बदरीनाथ धाम मे स्थापित होमगार्ड्स हेल्प डेस्क दिव्यांग जनों के लिए बड़ा सहारा बना है होमगार्ड जवानों के मजबूत कंधों का सहारा बनकर दिव्यांगजन बाबा बदरीनाथ धाम के आसानी से दर्शन कर रहे हैं. बीते रोज राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष भी भगवान बदरी विशाल के दर्शन हेतु पहुंचे .अमित डोभाल अध्यक्ष राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड जो दोनों पैरों से दिव्यांग थे अपने परिवारजनों के साथ भगवान बदरी विशाल के दर्शन हेतु आए थे होमगार्ड्स हेल्प डेक्स पर उपस्थित पीएस अनिल कुमार व अन्य होमगार्ड्स ने साकेत तिराहे से 800 मीटर दूर मंदिर गेट तक कन्धे में उठाकर आवश्यकता अनुसार व्हील चेयर में परिवारजनों के साथ मंदिर ले जाकर भगवान बदरीविशाल के दर्शन कराये जहां दर्शनार्थियों ने होमगार्ड हेल्पडेस्क कमांडेंट जनरल व जिला कमांडेंट के इस प्रयास की सराहना की. तथा बदरीनाथ धाम में दिव्यांग असहाय श्रद्धालुओं के लिए ऐसा हेल्प डेस्क बनाने के लिए पूरे भारत का सबसे सराहनीय कार्य बताया ।