
लूट व डकैती के मामले में आरोपियों को पकड़ने हरिद्वार पहुंची फरीदाबाद सी आई ए की टीम पर गुरुवार देर रात हमला कर दिया। टीम में शामिल पुलिस कर्मी संदीप को गोली लग गई।उसे तुरंत हरिद्वार के अस्पताल में लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही फरीदाबाद से पुलिस के आला अधिकारी रात में ही हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं। हरिद्वार पुलिस के मुताबिक रात १० बजे बदमाशों ने क्राइम ब्रांच की टीम पर पंडित दीनदयाल पार्किंग के समीप में किया।गोली लगने से घायल सिपाही संदीप को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक फरीदाबाद के संजय कालोनी में हुई डकैती के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हरिद्वार पहुंची।