बागेश्वर
बागेश्वर की रहने वाली महिला क्रिकेटर प्रेमा रावत अब आपको ताबड़तोड़ क्रिकेट खेलते नजर आएंगी, उनको आरसीबी ने वूमेन्स प्रीमियर लीग WPL के लिए 1.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा है। बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र के सुमटी गांव की रहने वाली प्रेमा रावत ने क्रिकेट की बारीकियां बरेली में रहकर सीखी, उनके पिता केदार सिंह रावत सेना में कार्यरत हैं, प्रेमा सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में चौथे नंबर पर रही, उन्हें (आरसीबी) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक करोड़ 20 लाख में अपनी टीम के साथ जोड़ा है, प्रेमा ऑल राउंडर हैं, और दाएं हाथ की बल्लेबाज और लेग स्पिन गेंदबाजी में माहिर हैं, उनका बेस प्राइस 10 लाख रुपए था, 15 साल की उम्र में उन्होंने बरेली में क्रिकेट खेलना सीखा, उसके बाद 2021 में ट्रेनिंग के लिए वो देहरादून में क्रिकेट कोच रवि नेगी के साथ जुड़ी, अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर आज उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है