आदि कैलाश में बजी फोन की घंटी, झूम उठे ग्रामीण, पीएम के दौरे के चलते शुरू हुई अस्थाई सेवा

खबर शेयर करें -

पीएम मोदी के आने से पहले ही ज्योलिंगकांग यानी आदि कैलाश के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। जिसका कारण है यहां पर पहली बार फोन की घंटी बजना। आदिकैलाश में पहली बार फोन की घंची बजने पर ग्रमीण खुशी से झूम उठे। पीएम मोदी के दौरे के देखते हुए बीएसएनएल ने अस्थाई सेवा शुरू की है।

आदि कैलाश में पहली बार बजी फोन की घंटी
ज्योलिंगकांग यानी आदि कैलाश जो कि 5,800 फुट की ऊंचाई पर स्थित है यहां पर पहली बार फोन की घंटी बजने से लोग खुशी से झूम उठे। बता दें कि 11 और 12 अक्टूबर को पीएम मोदी का पिथौरागढ़ दौरा प्रस्तावित है जिसे देखते हुए बीएसएनएल ने यहां छोटा टॉवर लगाकर टू जी की अस्थायी सेवा शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  प्रत्येक बुधवार को हल्द्वानी कैंप कार्यालय में मौजूद रहेंगे डीएम

ज्योलिंगकांग क्षेत्र में अब तक नहीं है संचार की कोई सुविधा
पीएम मोदी का 11 अक्तूबर को चौदास घाटी के नारायण आश्रम और अगले दिन आदि कैलाश, ओम पर्वत का कार्यक्रम प्रस्तावित है। लेकिन आदिकैलाश यानी कि ज्योलिंगकांग क्षेत्र में अब तक संचार की कोई भी सुविधा नहीं है। यहां से 35 किमी दूर गुंजी में नेपाल का सिम काम करता है। यहां पर तैनात अधिकारी सैटेलाइट फोन से संचार सुविधा से जुड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें -  राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थित नर्सिग कॉलेज व डॉ0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में नर्सिग दिवस (फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म) दिवस मनाया

12 अक्टूबर को प्रस्तावित है पीएम की जनसभा
बता दें कि प्रधानमंत्री की जनसभा 12 अक्तूबर को प्रस्तावित है। पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आने वाले हैं। पीएम मोदी पिथौरागढ़ के साथ ही अल्मोड़ा और चंपावत भी जाएंगे। अल्मोड़ा में पीएम जागेश्वर धाम के दर्शन करेंगे तो चंपावत में नारायण आश्रम भी जाएंगे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999