Bank Holiday 2025: सितंबर में 15 दिन बैंक रहेंगे बंद, जानिए किस- दिन खुला रहेगा?

खबर शेयर करें -

Bank Holidays in september 2025

Bank Holidays in September 2025: सितंबर का महीना आते ही त्योहारों का सिलसिला भी शुरू हो जाता है। देशभर में त्यौहारों की रौनक देखने को मिलती है। ओणम, ईद-ए-मिलाद से लेकर गणेश चतुर्थी और नवरात्रि तक, इसी महीने में बड़े-बड़े फेस्टिवल मनाए जाते हैं।

हालांकि इन त्यौहारों का असर बैंक के कामकाज में देखने को मिलता है। त्यौहारों की वजह से इस महीने यानी सितंबर में टोटल 15 दिन बैंकों(Bank Holiday 2025) की छुट्टी रहने वाली है। जिसमें नौ दिन त्यौहार है। ऐसे में अगर आपको बैंक में कुछ काम है तो उससे पहले किस दिन बैंक बंद है वो जान लें।

यह भी पढ़ें -  ऐतिहासिक फैसला : 31 पदक विजेता खिलाड़ियों का हुआ सरकारी नौकरी के लिए चयन

सितंबर में 15 दिन बैंक रहेंगे बंद Bank Holidays in September 2025

  • 3 सितंबर (बुधवार): रांची में कर्मा पूजा।
  • 4 सितंबर (गुरुवार): कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में ओणम।
  • 5 सितंबर (शुक्रवार): अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद सहित कई शहरों में ईद-ए-मिलाद/थिरुवोनम।
  • 6 सितंबर (शनिवार): गंगटोक, जम्मू, रायपुर और श्रीनगर में ईद-ए-मिलाद/इंद्रजात्रा।
  • 7 सितंबर (रविवार वीकली छुट्टी)
  • 12 सितंबर (शुक्रवार): जम्मू और श्रीनगर में ईद-ए-मिलाद के बाद का शुक्रवार।
  • 13 सितंबर (दूसरा शनिवार वीकली छुट्टी)
  • 14 सितंबर (रविवार वीकली छुट्टी)
  • 21 सितंबर (रविवार वीकली छुट्टी)
  • 22 सितंबर (सोमवार): जयपुर में नवरात्रि स्थापना।
  • 23 सितंबर (मंगलवार): जम्मू और श्रीनगर में महाराजा हरि सिंह जयंती।
  • 27 सितंबर (चौथा शनिवार)
  • 28 सितंबर (रविवार वीकली छुट्टी)
  • 29 सितंबर (सोमवार): अगरतला, गंगटोक और कोलकाता में महा सप्तमी/दुर्गा पूजा।
  • 30 सितंबर (मंगलवार): अगरतला, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, कोलकाता, पटना और रांची सहित कई शहरों में महा अष्टमी/दुर्गा अष्टमी।
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999