बैंक ऑफ बड़ौदा ने एस बी होटल पर किया 52 करोड़ बकाया का चस्पा, नीलामी की करवाई,

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल रोड स्थित एसबी होटल पर बैंक का करोड़ों रुपए बकाया चला आ रहा था। जिस पर बैंक आफ बड़ौदा ने गुरुवार को अपनी करवाई शुरु कर दी है। जानकारी के मुताबिक होटल एस बी के स्वामी ने होटल बनाने एवम इलेक्ट्रॉनिक शोरूम चलाने के लिए विगत कई वर्ष पूर्व बैंक आफ बड़ौदा से ₹40 करोड़ का लोन लिया गया था। होटल के कुछ भाग में शोरूम भी चल रहे थे। मंदी के दौर में होटल कारोबार को एक बड़ा झटका लगा। जिसके चलते होटल लगातार घाटे में चलता गया। लम्बे समय से लोन जमा न करने से बैंक की देनदारी बढ़ते गयी। और धनराशि ₹52 करोड़ हो गई। बताया गया की होटल स्वामी पैसे देने में असमर्थ हो गए थे, धनराशि वसूली हेतू तहसील से आरसी काटी गई थी। बैंक द्वारा होटल स्वामी को पैसा जमा करने का काफी मौका भी दिया गया था, लेकिन होटल स्वामी पैसा समय पर नहीं चुकाया सके, बैंक ने प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में आज होटल को सील कर दिया है। बताया जा रहा है 23 अगस्त को होटल की नीलामी की जाएगी।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  प्रदेश में महंगी हुई हेली सेवा,हल्द्वानी से आने जाने का सफर हुआ महँगा

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999