हल्द्वानी:- बैंकों के निजीकरण के खिलाफ बैंक ऑफिसर और कर्मचारी आज से दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं। कुमाऊं मंडल के सभी जिलों में एसबीआई समेत सभी राष्ट्रीयकृत बैंक बंद हैं। नैनीताल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ने भी आंदोलन को समर्थन दिया है। बैंक शाखाओं में जमा, निकासी सहित चेक क्लियरेंस और लोन अप्रूवल समेत सभी काम प्रभावित हैं। हालांकि एटीएम सेवाएं जारी रहने से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर हल्द्वानी क्षेत्र के बैंक कर्मचारी नैनीताल रोड स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा के बाहर एकत्र हुए। कर्मचारियों का कहना है कि पब्लिक सेक्टर बैंकों को निजीकरण के हवाले करने और रेट्रोग्रेड बैकिंग रिफॉर्म के विरोध में हड़ताल की जा रही है। हड़ताल को ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन, नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ बैंक इंप्लाइज, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, बैंक इंप्लाइज ऑफ इंडिया, भारतीय राष्ट्रीय बैंक कर्मचारी महासंघ, भारतीय राष्ट्रीय बैंक अधिकारी कांग्रेस, नेशनल बैंक ऑफ बैंक वर्कर्स व नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स का समर्थन हासिल है।