महज 11000 में सिमट गए बसपा सपा आप समेत सभी निर्दलीय प्रत्याशी

खबर शेयर करें -


संध्या डालाकोटी तीसरे नंबर पर तो पवन चौहान रहे चौथे पायदान पर पूर्व सैनिक कुंदन मेहता को भी मिले 15 00 से ज्यादा वोट


आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के अरमानों पर झाड़ू सातवें नंबर पर खिसके

लाल कुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस तथा भाजपा के अलावा 11 अन्य लोगों ने भी चुनावी समर में अपनी किस्मत आजमाई थी लेकिन सभी 11 प्रत्याशी मिलकर 11000 वोट ही हासिल कर पाए निर्दलीय संध्या डालाकोटी ने 3897 वोट हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया जबकि पवन चौहान 2333 वोट लेकर चौथे स्थान पर रहे पूर्व सैनिक कुंदन मेहता को भी सम्मानजनक मत प्राप्त हुए हैं।

यह भी पढ़ें -  अब यहां जल्द कूड़े से बनेगी बिजली

तथा वे 1542 वोट लेकर पांचवें स्थान पर रहे निर्दलीय यशपाल आर्य 899 वोट हासिल कर छठवें स्थान पर रहे जबकि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चंद्र शेखर पांडे मात्र 875 वोट पाकर सातवें स्थान पर खिसक गये वीरेंद्र पुरी महाराज 522 वोट पाकर आठवें स्थान पर जबकि बसपा के पृथ्वीपाल 402 वोट लेकर नौवें स्थान पर रहे बहादुर जंगी 322 वोट हासिल कर दसवें स्थान पर नवीन पंत नाभादास 160 वोट हासिल कर 11वें स्थान पर रामसिंह 103 वोट हासिल कर 12वें स्थान पर जबकि समाजवादी पार्टी के मनोज पांडे 95 वोट हासिल कर सबसे अंतिम यानि कि 13वें स्थान पर रहे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999