कपकोट ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बीडीसी बैठक ब्लॉक प्रमुख गोविन्द सिंह दानू की अध्यक्षता में आयोजित हुर्इ, जिसमें अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव, क्षेत्रीय विधायक बलवन्त सिंह भौर्याल एवं जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं आदि के संबंध में सम्मानित जनप्रतिनिधियों आदि को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, सचार्इ, सड़क आदि मुद्दों विस्तारपूर्वक चर्चा की गर्इ।
आयोजित बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य पोथिंग ने शिकायत कर कहा कि सीएससी सेंटर में जाने वाले सड़क मार्ग को दूरूस्त करने, चिकित्सालय में डॉक्टरों, फार्मसिस्ट सहित वार्डबॉय की नियुक्ति करने की मॉग की। ग्राम प्रधान बडेत ने कोविड काल के दौरान किये गये कार्य हेतु सम्मनित करने तथा उनके द्वारा किये गये कार्य हेतु अवशेष देयकों का भुगतान किये जाने की मॉग की तथा ग्राम प्रधान बास्ती ने भी कोविड काल के दौरान किये किये गये कार्य का भुगतान करने की मॉग की। ग्राम प्रधान पतियासार ने भेड़ पालकों के ऊन के लिये उचित बाजार उपलब्ध कराने की मॉग की। ग्राम प्रधान स्यांकोट द्वारा पशु चिकित्सालय में डॉक्टरों की नियुक्ति करने की मॉग की तथा श्रम विभाग के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने की मॉग की। ग्राम प्रधान फरसाली ने श्रम विभाग द्वारा जारी कार्डों में आ रही समस्याओं के निस्तारण की मॉग की। ग्राम प्रधान बदियाकोट ने बाछम मोटर मार्ग में नाप भूमि के मुआवजे की मॉग की। जिसमें जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को शीघ्र से शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक बलवन्त सिंह भौर्याल ने कहा कि सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बैठक में जो शिकायतें प्राप्त हुयी है उन शिकायतों पर संबंधित अधिकारी त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए समस्या का समाधान जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि बीडीसी बैठक में जो भी समस्यायें दर्ज करायी गयी है उन समस्याओं का निराकरण समय सीमा के अन्तर्गत करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार का विलम्ब न हो। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि उनके अधीन जो भी फील्ड कर्मचारी है वे निरंतर फील्ड में रहे तथा क्षेत्रवासियों की जो भी समस्या है उन समस्याओं का समाधान जनप्रतिनिधियों से मिलकर कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें इसमें किसी प्रकार की लापवाही न बरती जाय। यदि किसी विभाग द्वारा दर्ज शिकायत में किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गयी तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा बिजली, सड़क, जल तथा राशनकार्ड जैसे मुद्दों पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी जिसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे विशेष कैम्प आदि का आयोजन कर इन समस्याओं का तत्काल रूप से समाधान कराना सुनिश्चित करें, तथा की गयी कार्यवाही से मा0 जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करायें।
इस दौरान जिलाधिकारी विनीत कुमार, क्षेत्रीय विधायक कपकोट बलवंत सिंह भौर्याल, अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव, ब्लॉक प्रमुख कपकोट गोविन्द सिंह दानू, ज्येष्ठ प्रमुख हरीश मेहरा द्वारा संयुक्त रूप से कस्तूरबा गॉधी आवासीय विद्यालय कपकोट की 02 छात्रायें सरिता दानू को प्रदेश स्तर पर निबंध प्रतियोगिता पर प्रथम स्थान एवं माला दानू को प्रदेश स्तर पर कविता में द्वितीय स्थान आने पर पुरस्कृत किया गया। अंत में ब्लाक प्रमुख कपकोट द्वारा जिलाधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक कपकोट सहित सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों एवं कर्मचारियों का बीडीसी बैठक में प्रतिभाग करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया और आशा भी व्यक्त की गयी कि बीडीसी बैठक में आये विभिन्न मुद्दों का अधिकारीगण जल्द से जल्द समाधान कर जनप्रतिनिधियों को अवगत कराये।