पशु बांधने गए एक व्यक्ति पर भालू ने किया हमला

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर। नानकमत्ता क्षेत्र के ग्राम ज्ञानपुर गौरी में बुधवार शाम को पशु गए एक व्यक्ति का भालू से आमना सामना हो गया। वह बच कर निकल पाते इससे पहले ही भालू ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने बड़ी बहादुरी से भालू का मुकाबला किया। इस बीच कुछ अन्य ग्रामीणों ने उन्हें बचाया। भालू के हमले में घायल को देर रात जिला अस्पताल लाया गया है।ग्राम ज्ञानपुर गौरी निवासी 60 वर्षीय करनैल सिंह अपने पशुओं को बांधने घर के बाहर गए थे। इस बीच एक भालू व उसका बच्चा सामने से आ गए। करनैल हाथ में डंडा लिए थे। इस बीच भालू ने उनकी टांग पकड़कर हमला कर दिया। करनैल सिंह ने बहादुरी से मुकाबला किया। इस बीच कुछ ग्रामीण लाठी लेकर पहुंच गए और उन्होंने करनैल सिंह को भालू के चंगुल से छुड़ाया। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया है। यहां बता दें कि यह गांव जंगल से सटा हुआ है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  व्यापार मंडल ने बीजेपी विधायक आवासीय कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999